OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R : दोनों स्मार्टफोन में कितना अंतर, जानें यहां

OnePlus Nord 4 और OnePlus 12R स्मार्टफोन में कई अंतर हैं. अगर आप इन दोनों में से कोई भी फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको दोनों के बीच का अंतर जानना होगा.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
OnePlus Nord 4 and OnePlus 12R

OnePlus Nord 4 and OnePlus 12R( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

OnePlus बजट-फ्रेंडली नॉर्ड सीरीज का एक नया वर्जन पेश किया है , जिसे OnePlus Nord 4 नाम दिया गया है. इस फोन को मेटल यूनीबॉडी के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें AI सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे हमें AI टेक्स्ट ट्रांसलेटर, AI ऑडियो समराइजर और AI नोट समराइजर करने में आसानी होगी. वहीं इस फोन से पहले लॉन्च किए गए OnePlus 12R में भी कई तरह के अलग फीचर्स दिए गए हैं. OnePlus Nord 4 और OnePlus 12R के बीच कुछ अंतर हैं, जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R :  कीमत

OnePlus Nord 4 की कीमत 29,999 रुपये (बेस मॉडल) है, जबकि OnePlus 12R की कीमत 39,999 रुपये (बेस मॉडल) है.

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R : डिस्प्ले

स्क्रीन साइज: OnePlus Nord 4 में 6.43 इंच का डिस्प्ले मिलता है. वहीं अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. तो वहीं OnePlus 12R का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है. इसका रेजोल्यूशन QHD+ (3216 x 1440 पिक्सल) है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R : प्रोसेसर

वनप्लस नॉर्ड 4 में मिलने वाले प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G के साथ आते हैं. वहीं, इसका GPU Adreno 642L है. OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में Adreno 740 जीपीयू है.

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R: बैटरी

दोनों डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों फोन 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. हालांकि, 12R में इसकी LTPO 4.0 डिस्प्ले तकनीक के कारण पावर में थोड़ी बढ़त हो सकती है, जो डायनेमिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट के जरिए से बिजली की खपत को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकती है.

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R: कैमरा

OnePlus Nord 4 में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS और EIS के साथ 50MP Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर और 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. वनप्लस 12R में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है. 12R में 16MP का सेल्फी कैमरा है. दोनों फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.

OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R: रैम

वनप्लस नॉर्ड 4 को 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 8GB रैम, 256GB और 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. वहीं, वनप्लस 12R 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरियंट और 16GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है.

OnePlus Nord 4 और OnePlus 12R दोनों ही अलग-अलग प्राइस रेंज और फीचर्स के साथ खरीदने के लिए पलब्ध हैं. अगर आप एक अच्छे बजट में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं, तो OnePlus Nord 4 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वहीं, अगर आप हाई परफॉर्मेंस, बेहतर डिस्प्ले और कैमरा चाहते हैं, तो OnePlus 12R आपके लिए बेहतर हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

smartphone OnePlus Tech news OnePlus Nord 4 OnePlus Nord 4 and OnePlus 12R
Advertisment
Advertisment
Advertisment