आज से खरीद सकेंगे आप OnePlus Nord 2 5G, जानिये सभी जबरदस्त ऑफर्स

OnePlus Nord 2 5G आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. ये देश में OnePlus Nord लाइनअप (lineup) का तीसरा मॉडल (3rd Model) है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Oneplus Nord 2 5G out for Sale with Bumper Offers

Oneplus Nord 2 5G out for Sale Bumper Offers( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

OnePlus Nord 2 5G आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. ये देश में OnePlus Nord लाइनअप (lineup) का तीसरा मॉडल (3rd Model) है.  इससे पहले कंपनी ने भारत में OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G को पेश किया था. OnePlus Nord 2 5G को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया गया था. OnePlus Nord 2 5G को OnePlus Nord के अगले वर्जन (version) के तौर पर उतारा गया है. इसमें पिछले वर्जन के मुकाबले बढ़िया प्राइमरी कैमरा (primary camera), बड़ी बैटरी (Long Lasting Battery) और फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का सपोर्ट दिया गया है. बता दें कि, OnePlus Nord 2 5G का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Poco F3 GT और Realme X7 Max से होगा.  

यह भी पढ़ें: Gas Cylinder बुक करना हुआ अब आसान, Missed Call और WhatsApp से बनेगा काम

कीमत (Price) 
- 6GB रैम (RAM) और 128GB स्टोरेज वेरिएंट (Storage Variant) वाले OnePlus Nord 2 5G की कीमत भारत में 27,999 रुपये से शुरू है. 
- 8GB रैम (RAM) और 128GB स्टोरेज वेरिएंट (Storage Variant) वाले OnePlus Nord 2 5G की कीमत भारत में 29,999 रुपये है. 
- 12GB रैम (RAM) और 256GB स्टोरेज मॉडल (Storage Model) वाले OnePlus Nord 2 5G की कीमत भारत में 34,999 रुपये है.   

सेल ऑफर्स (Sale offers) 
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वाले कस्टमर्स OnePlus Nord 2 5G के 8GB और 12GB मॉडल को खरीद सकते हैं. OnePlus Red Cable मेंबरशिप वाले कस्टमर्स भी इसे OnePlus.in से खरीद सकते हैं. 6GB वाले मॉडल (Model) को अगस्त (August) में उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा, OnePlus Nord 2 5G को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट (Instant Discount) और तीन या छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा. साथ ही, कस्टमर्स को 1,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट (Additional Exchange Discount) भी दिया जा रहा है. ऐमेजॉन से HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसे खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  रेगुलर कस्टमर्स के लिए ये 28 जुलाई से उपलब्ध होगा.  

यह भी पढ़ें: ये हैं 11,000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास

स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) 
डुअल नैनो सिम OnePlus Nord 2 5G Android 11 बेस्ड OxygenOS 11.3 पर चलता है. इसमें 6.43-इंच की full-HD+ (1080x2400 पिक्सल्स) Fluid AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200-AI SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

HIGHLIGHTS

  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है
  • 8GBरैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है
OnePlus Nord 2 oneplus nord 2 5g oneplus nord 2 unboxing oneplus nord 2 5g price oneplus nord 2 vs poco f3 gt
Advertisment
Advertisment
Advertisment