Advertisment

2G Feature Phone में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Lava, बाजार हिस्सेदारी हुई दोगुनी

घरेलू फोन कंपनी लावा की बाजार हिस्सेदारी में दोगुनी से ज्यादा की ज्यादा वृद्धि हुई है, जो कि 13 फीसदी रही.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
2G Feature Phone में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Lava,  बाजार हिस्सेदारी हुई दोगुनी

Lava feature phone (फोटो-IANS)

Advertisment

घरेलू फोन कंपनी लावा की बाजार हिस्सेदारी में दोगुनी से ज्यादा की ज्यादा वृद्धि हुई है, जो कि 13 फीसदी रही. इसके साथ ही कंपनी 2जी फीचर फोन के खंड में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जो 6 फीसदी से बढ़कर 2019 की पहली तिमाही में 13 फीसदी हो गई. रिपोर्ट में कहा गया कि 2जी फीचर फोन खंड में लावा केवल सैमसंग से पीछे है और दोनों के बीच की बाजार हिस्सेदारी में महज 2 फीसदी का अंतर है.

लावा इंटरनेशनल लि. के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'सालों से हम उत्पाद डिजायन और विनिर्माण में भारत में काम कर रहे हैं. ताकि मूल्यवान तकनीकों को सुलभ बनाया जा सके और हम हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय उत्पाद मुहैया करा सकें.'

ये भी पढ़ें: iPhone की बिक्री में आई 17 प्रतिशत तक की गिरावट

उन्होंने कहा कि लावा उत्पाद मूल्य श्रृंखला पर नियंत्रण रखनेवाला देश का एकमात्र ब्रांड है. साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के मुताबिक, घरेलू फरवरी में देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया था.

Source : IANS

Lava gadget news Feature Phone LAVA Feature Phone Lava smartphones Lava 2G phone 2G feature phone
Advertisment
Advertisment