Advertisment

Lenovo ने नए 'लीजन' गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए, ये होगी कीमत

गेमिंग बाजार को ध्यान में रखते हुए लेनोवो इंडिया ने अपने 'लीजन' पोर्टफोलियो में नए गेमिंग लैपटॉप्स, टावर्स और मॉनिटर्स लांच किए हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Lenovo ने नए 'लीजन' गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए, ये होगी कीमत

लेनोवो (फोटो-IANS)

Advertisment

गेमिंग बाजार को ध्यान में रखते हुए लेनोवो इंडिया ने अपने 'लीजन' पोर्टफोलियो में नए गेमिंग लैपटॉप्स, टावर्स और मॉनिटर्स लांच किए हैं। नए गेमिंग पोर्टफोलियो में लीजन 'वाई530' लैपटॉप (कीमत 85,585 रुपये प्लस जीएसटी), 'टी530' टॉवर (कीमत 86,299 रुपये प्लस जीएसटी), 'वाई730' लैपटॉप (कीमत 96,025 रुपये प्लस जीएसटी), 'सी730' क्यूब (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी), 'टी730' टॉवर (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी) और 'वाई25एफ-10' गेमिंग मॉनिटर (कीमत 17,100 रुपये प्लस जीएसटी) शामिल हैं।

और पढ़ें: Lenovo ने फिटनेस बैंड किया लांच, अनेक फीचर्स से है लैस

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और इंडिया पीसीएसडी कंज्यूमर लीडर शैलेंन्द्र कात्याल ने एक बयान में कहा, 'एशिया प्रशांत क्षेत्र में गेमिंग समुदाय तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि स्टीरियोटाइप से अलग हटकर हम उन्हें वह मुहैया कराए जो आज के गेमर्स वास्तव में चाहते हैं, जो कि प्रमाणिकता और पोर्टेटिबिलिटी है। आज के तेज भागदौड़ वाले माहौल में डिवाइसों को ऐसा बनाने की जरूरत है, जो ग्राहकों के साथ आसानी से वहां जा सकें जहां उनका जुनून उन्हें ले जाता है।'

Source : IANS

INDIA Lenovo gaming laptops Legion gaming laptops
Advertisment
Advertisment
Advertisment