Advertisment

Lenovo के योगा लैपटॉप सीरीज में शामिल लीजन गेमिंग डिवाइस

कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनी-लेनोवो (Lenovo) ने लीजन स्लिम 7आई गेमिंग लैपटॉप सहित योगा लैपटॉप सीरीज को रीफ्रेश करते हुए हॉलीडे सीजन के लिए कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने एक बयान में इनकी जानकारी दी है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
lenovo yoga laptop

Lenovo( Photo Credit : (फोटो-Ians))

Advertisment

कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनी-लेनोवो (Lenovo) ने लीजन स्लिम 7आई गेमिंग लैपटॉप सहित योगा लैपटॉप सीरीज को रीफ्रेश करते हुए हॉलीडे सीजन के लिए कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने एक बयान में इनकी जानकारी दी है.

इन्हें सबसे पहले यूरोप, मध्य-पूर्व और अफ्रीका के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से एक है लेनोवो योगा स्लिम 9आई 14 इंच लैपटॉप (जिसे चीन में योगा प्रो 14एस और उत्तरी अमेरिका में आईडियापैड स्लिम 9आई के नाम से जाना जाता है), जिसकी शुरुआती कीमत 1,899 यूरो यानि कि 165672.56 रुपये रखी गई है. इसे नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा.

और पढ़ें: सैमसंग Galaxy Z Fold2 की 4500mAh होगी बैटरी, जानें और भी Details

14 इंच के लेनोवो योगा 9आई कनवर्टिबल लैपटॉप (चीन में योगा प्रो 14सी के नाम से जाने जाने वाले) के लेदर-कवर्ड मॉडल की कीमत 1,799 यूरो यानि कि 156948.36 रुपये से शुरू होगी और 15 इंच के ऑल मेटल मॉडल की कीमत 1,999 यूरो यानि कि 174396.76 रुपये से शुरू होगी और दोनों के ही आने की उम्मीद अक्टूबर से की जा रही है.

बात अगर लेनोवो के 15 इंच लीजन स्लिम 7आई की करें, तो इसकी कीमत 1,299 यूरो या 113327.36 रुपये से होगी और इसे भी अक्टूबर से उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

कंपनी के योगा स्लिम 9आई लैपटॉप और योगा 9आई कनवर्टिबल लैपटॉप में नेक्स्ट जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ इंटेल जी आर्किटेक्च र पर आधारित ग्राफिक्स भी दिया जा रहा है.

और पढ़ें: Apple अक्टूबर में एअरटैग्स, वॉच सीरीज 6 कर सकता है लॉन्च

योगा 9आई को भी 15 इंच बड़े स्क्रीन के साथ टेंथ जेनरेशन इंटेल कोर आई9 एचके-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही यह मैक्स-क्यू डिजाइन सहित पावरफूल एनविडिया जीटीएक्स 1650 टीआई से लैस है.

इसके 14इंच योगा स्लिम 9आई लैपटॉप का वजन महज 1.26 किलोग्राम है. इसे 4के टचस्क्रीन आईपीएस वीईएसए डिस्प्ले एचडीआर के साथ पेश किया जा रहा है.

लेनोवो ने सबसे कम वजनी जीफोर्स आरटीएक्स गेमिंग लैपटॉप को कॉम्पैक्ट 15इंच की साइज में उपलब्ध कराया है- लेनोवो का यह नया लीजन स्लिम 7आई लैपटॉप 10जेनरेशन के इंटेल कोर आई9 एच-के सीरीज मोबाइल प्रोसेसर से संचालित है जो गेमिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करता है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi Lenovo लेनोवो गैजेट न्यूज इन हिंदी Lenovo Laptop Lenovo Yoga series लेनोवो योगा सीरीज लेनोवो लैपटॉप
Advertisment
Advertisment