Advertisment

Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ भारत में लांच हो गया Lenovo Tab P11 Pro, जानें कीमत और खासियत

Lenovo Tab P11 PRO को भारत में लांच कर दिया गया है. पिछले साल सितंबर में इसे ग्‍लोबली लांच किया गया था. भारत में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 और एप्‍पल आईपैड एयर (2020) से होगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Lenovo Tab

Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ भारत में लांच हुआ Lenovo Tab P11 Pro( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Lenovo Tab P11 PRO को भारत में लांच कर दिया गया है. पिछले साल सितंबर में इसे ग्‍लोबली लांच किया गया था. भारत में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 और एप्‍पल आईपैड एयर (2020) से होगा. Dolby Vision और HDR सपोर्ट वाले Lenovo Tab P11 Pro में OLED डिस्प्ले दिया गया है. Lenovo Tab P11 PRO वैकल्पिक कीबोर्ड कवर के साथ आता है, जो इसे 2-इन -1 डिवाइस बनाता है. यह टैब यूनिबॉडी मेटल डिज़ाइन में आता है. Lenovo Tab P11 PRO की भारत में कीमत 44,999 रुपये है. स्लेट ग्रे कलर में उपलब्ध टैबलेट 14 फरवरी की मध्यरात्रि से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और लेनोवो डॉट कॉम पर उपलब्ध हो गया है. जल्‍द ही यह टैब ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगा. 

Lenovo Tab P11 PRO Specification
एंड्रॉइड 10 पर चलने वाला Lenovo Tab P11 PRO में 11.5-इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए ओएलईडी डिस्प्ले (2,560 x 1,600 पिक्सल) है. इस टैब में ऑक्टा-कोर SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के अलावा एड्रेनो 618 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी एकीकृत UFS 2.1 मेमोरी दिया गया है. इस टैब के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का इन्फ्रारेड (IR) कैमरा सेंसर होगा. इसमें एक डुअल रियर कैमरा भी है जिसमें एक वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा.

सिम कार्ड स्लॉट के जरिए यह टैब 4G LTE सपोर्ट के साथ उपलब्‍ध होगा. अन्य कनेक्टिविटी ऑप्‍शन में वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

60mAh की बैटरी क्षमता के अलावा बेहतर प्रोडक्‍टिविटी के लिए टैबलेट में Microsoft Office एप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है. लेनोवो टैब पी 11 प्रो में टाइपिंग के लिए कीबोर्ड मोड, मल्टीमीडिया देखने के लिए स्टैंड मोड और इंटरनेट सर्फिंग के लिए हैंडहेल्ड मोड दिया गया है. टैबलेट रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है. Lenovo Tab P11 Pro में 2.5 सेमी 3 चेंबर्स के साथ चार जेबीएल स्पीकर हैं जिन्हें डॉल्बी एटमोस साउंड टेक्नोलॉजी द्वारा ऑप्टिमाइज़ किया गया है. 

Lenovo Tab P11 Pro में वैकल्पिक लेनोवो प्रिसिजन पेन 2 को भी सपोर्ट करता है. लेनोवो ने अभी तक प्रिसिजन पेन 2 पेन की कीमत और उपलब्धता के बारे में विवरण जारी नहीं किया है.

Source : News Nation Bureau

Lenovo Lenovo Tab Lenovo Tab P11 Pro Snapdragon 730G Processor
Advertisment
Advertisment