क्या आपने ऐसे टीवी के बारे में सुना है जिसकी कीमत हजारों नहीं बल्कि लाखों में हो. चौंक गए ना...जी हां, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी (LG) ने अपने नए 8K OLED मॉडल, NanoCell TV और OLED GX Gallery TV को लॉन्च किया है. नई सीरीज के टीवी में पहली GX Gallery सीरीज है जो 77 इंच और 65 इंच के साइज में आती है. वहीं, दूसरी नई सीरीज Real 8K 88 इंच ZX सीरीज भी लांच की है. इन टीवी की कीमत 14,990 रुपये से 29,99,990 रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ेंः LLOYD ब्रांड के जरिए रेफ्रिजरेटर बाजार में उतरी Havells, 25 मॉडल पेश किए
ऐल्फा 9 जेनरेशन 3 AI 8K प्रोसेसर
एलजी की रियल 8K टीवी ऐल्फा 9 जेनरेशन 3 AI 8K प्रोसेसर से लैस हैं. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर पिछले से बेहतर है. कंपनी ने कहा कि रियल 8K सीरीज के टीवी में 4K टीवी के मुकाबले ज्यादा शार्प और क्लियर पिक्चर दिखती है.
पांच स्क्रीन साइज में नैनोसेल टीवी
कंपनी ने ओलेड टीवी को 8K और 4K रेजॉलूशन में पेश किया है. ये चार स्क्रीन साइज (55, 65, 77 और 88 इंच) में आते हैं. वहीं, बात अगर नैनो सेल टीवी की करें तो इन्हें पांच स्क्रीन साइज- 49 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 86 इंच में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Western Digital ने लॉन्च किया 18टीबी HDD और 1 टीबी माइक्रो SD
बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, ऐमजॉन एलेक्सा
कंपनी के ThinQ AI टेक्नॉलजी वाले UHD टीवी में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, ऐमजॉन एलेक्सा, ऐपल एयरप्ले/होम किट + एलजी रूटीन मिलता है. इस सीरीज के टीवी 6 स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच में आते हैं.
Source : News Nation Bureau