LG ने अपग्रेड Dual-screen 5G phone का किया खुलासा, इस महीने होगा लॉन्च

टेक्नोलॉजी शो 'आईएफए 2019' में अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस मोबाइल एक्सपीरियंस को एक्सपेंड करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने अपने नए 5जी कनेक्टिविटी वाले ड्यूल स्क्रीन फोन का खुलासा किया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
LG ने अपग्रेड Dual-screen 5G phone का किया खुलासा, इस महीने होगा लॉन्च

5G phone

Advertisment

टेक्नोलॉजी शो 'आईएफए 2019' में अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस मोबाइल एक्सपीरियंस को एक्सपेंड करने के लिए एलजी (LG) इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने अपने नए 5जी कनेक्टिविटी वाले ड्यूल स्क्रीन फोन का खुलासा किया. आईएफए टेक्नालॉजी शो के पहले दिन यहां कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर कंपनी एलजी ने वी50एस का अनावरण किया. यह इवेंट 11 सितंबर तक चलने वाला है.

ये भी पढ़ें: आईएफए में 4 कैमरों वाले Motorola One Zoom से हटाया पर्दा, जानें क्या है खास

एलजी ने यहां अपने नए डिवाइस को प्रमोट किया. सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड डिस्प्ले के इतर इसमें स्क्रीन के डिस्प्ले को बैंड नहीं करना पड़ता बल्कि यह प्रैक्टिकल तरीके से खुलता है. कंपनी ने कहा कि उनका मकसद उन युवा ग्राहकों को टारगेट करना है, जो मोबाइल डिवाइस का अधिक प्रयोग करते हैं, जिसमें गेमिंग और शॉपिंग करना शामिल है.

कंपनी ने कहा कि 5जी मॉडल वाला नया फोन दक्षिण कोरिया में अगले महीने लॉन्च होगा. आने वाले महीनों में यह 4जी वेरियंट के साथ भी जी8एक्स नाम से मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. हलांकि इसके पहले दो स्क्रीन वाला डिवाइस वी60 की स्क्रीन अमेरिका में उपलब्ध नहीं थी. लेकिन वी50एस की दोनों स्क्रीन यहां उपलब्ध रहेगी.

और पढ़ें: Xiaomi ने 5 सालों में बेचे 10 करोड़ Smartphone, Redmi और Note Series को लोगों ने किया खूब पसंद

वाटरड्रॉप कटआउट और ड्यूल रेयर कैमरे के साथ वी50एस में 6.4-इंच का डिस्प्ले है. डिटैचेबल सेकेंड डिस्प्ले में पीछे एक कवर स्क्रीन है, जिसमें समय और तारीख देखी जा सकती है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4,000 एमएच की बैटरी लगी है. कंपनी ने इसके साथ ही पहली बार फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल किया है.

smartphone LG gadget news LG Smartphone LG Mobile 5G Phone
Advertisment
Advertisment
Advertisment