6 अक्टूबर को LG लॉन्च करेगा Dual-Screen वाला स्मार्टफोन Wing

इस फोन के माध्यम से एलजी घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहता है. एलजी ने अपने इस फोन को विंग नाम दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
LG Wing smartphone

6 अक्टूबर को LG लॉन्च करेगा Dual-Screen वाला स्मार्टफोन Wing( Photo Credit : IANS)

Advertisment

एलजी इलेक्ट्रॉनिक दक्षिण कोरिया में अपना नया डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इस फोन के माध्यम से एलजी घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहता है. एलजी ने अपने इस फोन को विंग नाम दिया है और इसकी कीमत 940 डॉलर है. एलजी ने यह भी साफ किया है कि इस फोन के लिए कोई प्री-ऑर्डर रिजर्वेशन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Apple के एक्‍सचेंज ऑफर में खरीदें नया iPhone, पाएं हजारों का डिस्‍काउंट

अक्टूबर में एलजी एक प्रोमोशन कार्यक्रम चलाएगा जिसके तहत इस फोन को खरीदने वालों को खरीद से दो साल के अंदर तक डिस्प्ले में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उसके रिप्लेसमेंट में 70 फीसदी तक छूट दी जाएगी. एलजी ने बीते दिनों अपने इस नए डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन 'विंग' की झलक पेश की थी. यह फोन रोटेटिंग फॉर्म फैक्टर से लैस है और इससे मल्टीटास्किंग में मदद मिलेगी.

इस फोन का मेन स्क्रीन 6.8 इंच है. इसमें ओलेड फुलविजन डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. इसका सेकेंड्री डिस्प्ले 3.9 इंच का है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 है. विंग में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट लगा है. यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 765 से 10 फीसदी तेज है.

यह भी पढ़ें: 3GB RAM वाला कम कीमत का स्‍मार्टफोन लांच करने की तैयारी में Vivo, जानें क्‍या होगी खासियत

विंग में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी है. यह डिवाइस अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सबसे पहले शुरुआत दक्षिण कोरिया से होगी। इसके बाद यह उत्तर अमेरिका और यूरोप में उअपलब्ध होगा.

Source : News Nation Bureau

LG एलजी LG Smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment