दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने नया स्मार्टफोन LG Q52 लांच किया है. एक से बढ़कर एक फीचर से लैस LG Q52 के बहाने कंपनी मार्केट में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ समय में LG स्मार्टफोन सेगमेंट से पीछे हो गई है. LG Q52 की कीमत पिछड़ गई है. 21,411 रुपये वाले LG Q52 स्मार्टफोन में 5 कैमरे दिए गए हैं और इसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है, जो यूजर्स को पसंद आ सकती है.
फिलहाल कंपनी से इसे अभी दक्षिण कोरिया में लांच किया है और जल्द ही इसके ग्लोबल लांच होने की संभावना है. भारत में इस फोन के जल्द होने की संभावना जताई जा रही है.
LG Q52 की खासियत
- 6.6 इंच पंच होल डिस्प्ले
- 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन
- MT6765 Helio P35 chipset से लैस
- एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड
- व्हाइट और रेड कलर
- 4,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.
- 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड लेंस, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस सेटअप
- ब्लूटूथ, वाई-फाई सपोर्ट
Source : News Nation Bureau