भारतीय स्मार्टफोन बाजार में देश और दुनिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अगस्त में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करने वाली हैं. ये सभी स्मार्टफोंस आपको बेहतर प्राइस रेंज में बेस्ट फीचर के साथ मिलेंगे. यानी कि कीमत कम और खासियतें ज्यादा. ये स्मार्टफोन्स अगस्त 2021 में लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें शामिल हैं Asus Zenfone 8, Micromax In Note 2, Realme GT, Nokia XR 20, Motorola Edge S Pro, Redmi 10 और Vivo V21 Pro. इन सभी स्मार्टफोंस के भारत में अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. तो चलिए एक एक कर जानते हैं इन सभी smartphones की खासियतें.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में बैट्री की समस्या से ऐसे पायें छुटकारा, ये हैं टेक- ट्रिक्स
1. Motorola Edge S Pro
इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें Snapdragon 870 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं, 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने की उम्मीद है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने की उम्मीद है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा 16 मेगापिक्सल है जो अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस होगा. तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
2. Asus Zenfone 8
फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Asus भारतीय बाजार में Asus Zenfone 8 लॉन्च कर सकती है. Asus Zenfone 8 में 5.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो, Zenfone 8 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. वहीं, इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी, IP68 रेटिंग वाटर रेसिस्टेंट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है.
3. Micromax In Note 2
Micromax भारतीय बाजार में Micromax In Note 2 लॉन्च कर सकती है. इसमें 6.52 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Helio G90 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि ऑटोफोकस और फ्लैश से लैस है. साथ ही, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 mm हैडफोन जैक, ब्लूटूथ, जीपीएस और FM रेडियो से लैस है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, तुरंत करें ये काम
4. Realme GT
Realme अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करेगी. Realme GT में 6.43 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. यह Android आधारति Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमें Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया होगा. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. इसमें 5जी कनेक्टिविटी, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन महज सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.
5. Vivo V21 Pro
Vivo अपना स्मार्टफोन Vivo V21 Pro भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकता है. Vivo V21 Pro में 6.44 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2404 है. ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह Android 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. V21 Pro का वजन 176 ग्राम है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ v5.10 दी गई है.
6. Nokia XR 20
Nokia कंपनी के Nokia XR 20 के भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. Nokia XR 20 में 6.67 इंच का Gorilla Glass Victus डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. यह Android 11 पर काम करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का सेंसर है. वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 4630mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, USB टाइप- C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: आ रहा है Samsung Galaxy A52s, बेहतरीन फीचर्स के साथ हो सकती है ये है कीमत
7. Redmi 10
Redmi अपना स्मार्टफोन Redmi 10 भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. Redmi 10 के फीचर्स की बात करें तो, यह Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करेगा. इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.
HIGHLIGHTS
- Motorola Edge S Pro और Vivo V21 Pro हो सकते हैं अगस्त में लॉन्च
- Nokia, Redmi और Vivo भी उतरेंगे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में