अगर आप लॉकडाउन के बाद कोई मोबाइल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब एक महंगा स्मार्टफोन आपको 4 हजार रुपए के डिस्काउंट पर मिल सकता है. दरअसल Vivo कंपनी के सब-ब्रांड iQOO ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन iQOO में 4 हजार रुपए की कटौती की है. यानी जिस फोन की कीमत 38 हजार 990 रुपए थी अब वो 34 हजार 990 रुपए में मिल सकता है. कंपनी ने iQOO3 के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में कटौती की है.
यह भी पढ़ें: भारतीय प्रीमियम सेगमेंट में Apple की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी, Samsung बना टॉप ब्रांड
जानकारी के मुताबिक iQOO 3 की शुरुआती कीमत 34 हजार 990 रुपए हो गई है. आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को इस कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं, 8GB + 256GB (4G) वाला मॉडल 41 हजार 990 के बजाय 37 हजार 990 में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: इस समय लॉन्च होगी iPhone SE Plus, यहां जानें पूरी Details
इस फोन में क्या है खास?
ये एक हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन है. इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. iQOO 3 के 12GB + 256GB (5G) वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये तक घटाई गई है. इस फोम में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. ब्लैक, सिल्वर और ऑरेंज. लॉकडाउन खत्म होने के बाद घटी हुइ कीमतों में इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.