The Big Billion Days Vs The Great Indian Festival : फेस्टिव सीजन (Festive Season) का महासेल कल से शुरू हो रहा है. वैसे तो कई कंपनियां सेल लेकर आई हैं लेकिन सबसे अधिक चर्चा फ्लिपकार्ट (Flipkart) के द बिग बिलियन डेज (The Big Billion Days) और अमेजन (Amazon) के द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (The Great Indian Festival) की हो रही है. एक तरह से इन दोनों कंपनियों में सेल को लेकर टक्कर लगी है. दोनों कंपनियों में ग्राहकों को बेस्ट डील देने की होड़ मची है. फ्लिपकार्ट की सेल 16 अक्टूबर से तो अमेजन की सेल अगले दिन 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
फ्लिपकार्ट के वीआईपी ग्राहक तो आज यानी 15 अक्टूबर से ही सेल का लाभ उठाएंगे, जबकि अमेजन के प्राइम ग्राहकों के लिए भी सेल का लाभ एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा. इन दोनों कंपनियों के अलावा स्नैपडील की सेल 'कम में दम' 16 अक्टूबर से ही शुरू हो रही है. वहीं चाइनीज कंपनी शाओमी भी MI Store पर 16 अक्टूबर से सेल लेकर आ रही है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज और अमेजन के द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर होम एप्लाएंसेज पर आकर्षक डील्स मिलने वाली है.
Flipkart Big Billion Days के हाईलाइट्स
- मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 4a पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहकों को कम कीमत में यह फोन खरीदने का शानदार मौका होगा. ग्राहक इसे 30,000 से 35,000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं.
- टीवी की खरीद पर 65% तक की छूट मिलने जा रही है. नोकिया की हालिया लांच हुई स्मार्ट टीवी पहली बार बिक्री के लिए इस सेल में पेश की जाएगी.
- एसी की खरीदारी पर 60% तक छूट आपको मिल सकती है.
- फ्रिज की खरीदारी पर 55% तक की छूट मिलेगी. आप नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.
- वॉशिंग मशीन की खरीद पर 55% तक की छूट आपको मिल सकती है.
- किचन अप्लायंसेज खरीदने पर 75% तक छूट फ्लिपकार्ट के सेल में मिलने जा रहा है.
Amazon : The Great Indian Festival के हाईलाइट्स
- टीवी की खरीद पर 50% की छूट मिलेगी. सोनी, सैमसंग, MI, वनप्लस, एलजी टीवी की खरीद पर भारी ऑफर दिया जा रहा है.
- आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप ले सकते हैं. LG, Whirlpool, Daikin, Godrej जैसे ब्रांड्स के एसी आपको इस सेल में मिल जाएंगे.
- Amazon की सेल में OnePlus 8T एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा.
- 666 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर आप Samsung, Whirlpool, Haier, गोदरेज, एलजी जैसे टॉप ब्रांड्स के फ्रिज खरीद सकते हैं.
- 742 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर आप Whirlpool, LG, IFB, Haier, सैमसंग जैसे ब्रांड की वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं.
- किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसद तक की छूट दी जा रही है.
Source : News Nation Bureau