महिंद्रा अपनी नई एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल, मराजो (Marazzo) कार को 3 सिंतबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा Marazzo की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
महिंद्रा ने इस नई गाड़ी का टीजर भी रिलीज किया हैं। कार के फ्रंट की बनावट के बारे में बात करें तो इसके सामने बनी ग्रिल शार्क की तरह लगती हैं। जैसा कि आप मराजो के फ्रंट की तरफ देखते हैं तो आपको 7 क्रोमयुक्त फ्रंट ग्रिल दिखेंगी और उसके बाद आपको खतरनाक दो प्रोजेक्टर हेडलैम्प भी नजर आएंगे।
डैशबोर्ड की बात की जाए तो इसमें लेआउट सिंपल लेआउट है और इसमें सिल्वर कलर के छोटे टुकड़े देखने को मिलेंगे। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो भी दिया जाएगा। रूफ माउंटेड, सेंट्रली लोकेटेड एसी सिस्टम इसके कैबिन को प्रीमियम अपील देंगे। इसका 7 और 8 सीटर वर्जन आएगा।
और पढ़ेंः Royal Enfield की इंटरसेप्टर (interceptor) और continental GT 650 CC बाइक इस महीने भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत
महिंद्रा ने पहले से ही घोषणा की है कि मराजो 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने अभी स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं की है। एमपीवी मराजो भी स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ आने की संभावना है।
Source : News Nation Bureau