लांच हो गया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस MI 11 स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Chinese Smartphone Producer Company Xiaomi) ने एक वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) के जरिए MI 11 सीरिज के स्‍मार्टफोन (MI 11 Series Smartphone) की ग्‍लोबल लांचिंग (MI 11 Global Launching) कर दी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mi 11

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस MI 11 स्‍मार्टफोन लांच, जानें कीमत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Chinese Smartphone Producer Company Xiaomi) ने एक वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) के जरिए MI 11 सीरिज के स्‍मार्टफोन (MI 11 Series Smartphone) की ग्‍लोबल लांचिंग (MI 11 Global Launching) कर दी है. दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह में इस स्‍मार्टफोन को चीन में लांच किया गया था और इसके ग्‍लोबल लांच (Global Launch) का इंतजार किया जा रहा था. कल 8 फरवरी को कंपनी ने MI 11 को ग्‍लोबली लांच कर दिया. MI 11 सीरिज के स्‍मार्टफोन में क्‍वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर स्‍नैपड्रैगन 888 (Qualcomm Snapdragon 888 Processor) दिया गया है. MI 11 दो स्‍टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है. कल के इवेंट में MI 11 स्‍मार्टफोन के साथ Android MIUI 12.5 की भी लांचिंग की गई है. Android MIUI 12.5 MI 11 सीरिज के स्‍मार्टफोन के अलावा MI 10 सीरिज, रेडमी नोट 9 सीरिज और रेडमी 9 सीरिज को सपोर्ट करेगा. 

स्‍पेशिफिकेशन की बात करें तो चीन में लांच हुए MI 11 और ग्‍लोबली लांच हुए स्‍मार्टफोन की खासियत लगभग एक समान है. MI 11 6.81 इंच 3200×1440 AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ आ रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा और इसका टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज होगा. 4,600 mAh की बैटरी से लैस यह स्‍मार्टफोन 55W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा इसमें दी गई है. Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर यह काम करेगा. कलर ऑप्‍शन की बात करें तो यह स्‍मार्टफोन क्‍लाउड व्‍हाइट, हॉरिजन ब्‍लू और मिडनाइट ग्रे कलर में यह स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध होगा.

MI 11 सीरिज के स्‍मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 749 यूरो यानी 65,800 रुपये होगी. वहीं 8GB + 256GB स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 यूरो यानी 70,100 रुपये होगी. इस स्‍मार्टफोन पर दो साल की वारंटी ऑफर की जा रही है और एक साल के भीतर एक बार स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है. 

कैमरे की बात करें तो Mi 11 स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप होगा. बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्‍ट्रा वाइट कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 20MP का सेल्‍फी कैमरा होगा. इस स्‍मार्टफोन में पंच होल कटआउट भी दिया गया है. MI 11 स्‍मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के फीचर Magic Zoom, Time Freeze, Parallel World, Freeze Frame आदि से लैस होगा. 

Source : News Nation Bureau

Artificial Intelligence Mi 11 MI 11 Specifications MI 11 Price MI 11 Global Launch Global Launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment