MI का नोटबुक-4 (IC) लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 (आईसी) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीद सकेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Mi Notebook 14 IC laptop

MI का नोटबुक-4 (IC) लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर( Photo Credit : IANS)

Advertisment

शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 (आईसी) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा और इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी. इसे एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीद सकेंगे. इस नोटबुक में अभिमुखता अनुपात 16:9 के साथ 14 इंच का फुल एचडी (1920 इंटू 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है, 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 178 डिग्री वाइड व्यूविंग एंगल स्क्रीन है.

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट के रिपब्‍लिक डे सेल पर स्‍मार्टफोन पेश करेगी टेक्नो 

एमआई इंडिया के मुख्य बिजनेस अधिकारी, रघु रेड्डी ने कहा, 'एमआई नोटबुक सीरीज को प्रशंसक और ग्राहक स्वीकार और प्रोत्साहित करते हैं. एमआई नोटबुक 14 (आईसी) नए बेंचमार्कस्थापित करेगा. हमने इसमें शक्तिशाली मशीन और फीचर का विस्तार किया है जो छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करेगा.'

इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफि क्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है और इसमें आठ जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी इसमें जोड़ सकते हैं. नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है. इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है और यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है.

यह भी पढ़ें: जेब्रोनिक्स ने शक्तिशाली स्पीकर 'जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया 

नोटबुक में दो यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिग पिन है. एमआई नोटबुक (आईसी) में 65 वाट्स की बैटरी है, जोकि 10 घंटे का बैकअप देती है. इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है.

Source : IANS

Mi Notebook 14 IC laptop Mi New Laptop launch Mi Laptop India एमआई लैपटॉप
Advertisment
Advertisment
Advertisment