Micromax ने लांच किया नॉच सीरीज का स्मार्टफोन, अगले सप्ताह से होगा उपलब्ध

माइक्रोमैक्स नॉच सीरीज (Micromax Notch Smartphone) के इस दोनों स्मार्टफोन में 32 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी का एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) लगाने का प्रावधान है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Micromax ने लांच किया नॉच सीरीज का स्मार्टफोन, अगले सप्ताह से होगा उपलब्ध

Micromax Notch Smartphone

Advertisment

देश की प्रमुख मोबाइल कंपनियों में शुमार माइक्रोमैक्स (Micromax) इन्फोरमैटिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी पहलह नॉच सीरीज का स्मार्टफोन लांच किया. इस सीरीज में दो वैरिएंट में लांच किए गए स्मार्टफोन इनफिनिटी एन-11 और एन-12 की कीमतें क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है. दोनों फोन 26 दिसंबर से देशभर के स्टोर में उपलब्ध होंगे.

लांचिंग के मौके पर माइक्रोमैक्स इन्फोरमैटिक्स के सह-संस्थापक विकास जैन ने कहा, 'हमारा मानना है कि भारत में ग्राहकों का लगातार विकास हो रहा है और उनकी जरूरतें भी बढ़ रही हैं. लोग बेहतर और यादगार अनुभव पाना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही हमारी इन्फिनिटी एन-सीरीज के नवीनतम स्मार्टफोन बनाए गए हैं जो नए दौर के भारतीय यूजर के लिए उपयोगी साबित होंगे.

दोनों स्मार्टफोन में 6.19 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है. एन-11 में दो जीबी और एन-12 में तीन जीबी रैम का विकल्प है.

और पढ़ें : हमारे एक-एक कदम पर नज़र रखता है Google? जानिए CEO Sundar Pichai ने क्या दिया जवाब

माइक्रोमैक्स नॉच सीरीज (Micromax Notch Smartphone) के इस दोनों स्मार्टफोन में 32 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी का एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) लगाने का प्रावधान है.

Source : IANS

hindi news gadgets स्मार्टफोन smartphone under 10000 Micromax माइक्रोमैक्स Micromax Smartphone Micromax Notch Smartphone micromax notch phone Infinity N11 Infinity N12 best smartphone under 10000
Advertisment
Advertisment
Advertisment