Windows 10 का अक्टूबर अपडेट Chrome, Firefox के खिलाफ नहीं : रिपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे एक परीक्षण फीचर में विंडोज 10 इनसाइडर्स को क्रोम और फायरफॉक्स इंस्टाल नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Windows 10 का अक्टूबर अपडेट Chrome, Firefox के खिलाफ नहीं : रिपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट (फोटो-IANS)

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे एक परीक्षण फीचर में विंडोज 10 इनसाइडर्स को क्रोम और फायरफॉक्स इंस्टाल नहीं करने की चेतावनी दी गई है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर में जारी किए जाने वाले वास्तविक अपडेट में ऐसी कोई बात नहीं होगी। द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार देर रात कहा गया, 'माइक्रोसॉफ्ट की योजना की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि यह खास चेतावनी अक्टूबर में जारी होने वाले अंतिम अपडेट में नहीं होगी।'

नवीनतम विंडोज 10 अपडेट के बाद यूजर्स ने जब क्रोम या फायरफॉक्स को रन कराना चाहा तो यह लिखा हुआ आया कि आपके पास विंडोज 10 के लिए अधिक तेज और अधिक सुरक्षित ब्राउसर माइक्रोसॉफ्ट एज हैं।

और पढ़ें: Google का मेलिंग ऐप 'इनबॉक्स' जल्द हो जाएगा बंद, कंपनी ने किया ऐलान

रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पिछले पुश नोटिफिकेशन में क्रोम यूजर्स को उसे छोड़कर एज अपनाने को लेकर ललचाया था और फाइल एक्सप्लोरर में वनड्राइव के विज्ञापन चलाए थे और विंडोज 10 में कई सारे एप्स को प्रीलोड कर दिया था।

Source : IANS

Microsoft Chrome Windows 10 Firefox Windows
Advertisment
Advertisment
Advertisment