माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे एक परीक्षण फीचर में विंडोज 10 इनसाइडर्स को क्रोम और फायरफॉक्स इंस्टाल नहीं करने की चेतावनी दी गई है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर में जारी किए जाने वाले वास्तविक अपडेट में ऐसी कोई बात नहीं होगी। द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार देर रात कहा गया, 'माइक्रोसॉफ्ट की योजना की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि यह खास चेतावनी अक्टूबर में जारी होने वाले अंतिम अपडेट में नहीं होगी।'
नवीनतम विंडोज 10 अपडेट के बाद यूजर्स ने जब क्रोम या फायरफॉक्स को रन कराना चाहा तो यह लिखा हुआ आया कि आपके पास विंडोज 10 के लिए अधिक तेज और अधिक सुरक्षित ब्राउसर माइक्रोसॉफ्ट एज हैं।
और पढ़ें: Google का मेलिंग ऐप 'इनबॉक्स' जल्द हो जाएगा बंद, कंपनी ने किया ऐलान
रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पिछले पुश नोटिफिकेशन में क्रोम यूजर्स को उसे छोड़कर एज अपनाने को लेकर ललचाया था और फाइल एक्सप्लोरर में वनड्राइव के विज्ञापन चलाए थे और विंडोज 10 में कई सारे एप्स को प्रीलोड कर दिया था।
Source : IANS