Advertisment

मोबाइल डाटा का मासिक इस्तेमाल 5 साल में 50 फीसदी बढ़ा: पीयूष गोयल

केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में बीते पांच सालों में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में असाधारण रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मोबाइल डाटा का मासिक इस्तेमाल 5 साल में 50 फीसदी बढ़ा: पीयूष गोयल
Advertisment

केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में बीते पांच सालों में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में असाधारण रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तमंत्री ने लोकसभा में वित्तवर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, 'भारत अब मोबाइल डाटा के खपत में दुनिया में अग्रणी है. मोबाइल डाटा के मासिक खपत में बीते पांच सालों में 50 गुना ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.'

उन्होंने कहा, 'देश में डाटा व वॉयस कॉल की कीमत दुनिया में संभवत सबसे कम है.' जानकारों के मुताबिक, रिलायंस जियो के 28 करोड़ उपभोक्ताओं का डाटा खपत में बड़ा योगदान है. इसकी वजह रिलायंस के बेहद सस्ते डाटा प्लान का होना है.

जियो का औसत डाटा खपत प्रति महीने अब 10.8 जीबी और औसत वॉयस खपत 794 मिनट प्रति माह है. डाटा का अधिकतर इस्तेमाल वीडियो देखने में होता है, जिससे 460 करोड़ घंटे प्रतिमाह खपत बढ़ी है.

और पढ़ें: WhatsApp ने 'स्टार्टअप इंडिया-ग्रैंड चैलेंज' की घोषणा की, मिलेंगे 1.8 करोड़ रुपये

एसोसिएट डायरेक्टर एट काउंटरप्वाइंट तरुण पाठक ने कहा, 'डाटा कीमतों में कमी व स्मार्टफोन की बढ़ती चाहत से डाटा खपत में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें उपकरण, सामग्री और दूसरी सेवाएं शामिल हैं.'

Source : IANS

Piyush Goyal Mobile Data budget 2019
Advertisment
Advertisment