Moto E7 Power स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज शुक्रवार (26 फरवरी 2021) को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के अलावा बड़े रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे. ग्राहकों को इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. Moto E7 Power में यूजर्स को 5,000mAh बैटरी, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन को MediaTek Helio G25 Processor के साथ पेश किया गया है. कोई भी उपभोक्ता इस स्मार्टफोन को Flipkart से कई आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकता है. मार्केट में Moto E7 Power की टक्कर Redmi 9i, Infinix Smart 5 और Realme C15 से है.
यह भी पढ़ें: Inbase ने ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च किया
क्या है बेसिक वैरिएंट का दाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Moto E7 Power के बेसिक वैरिएंट को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. जानकारी के मुताबिक Flipkart पर इस फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के मास्टर कार्ड वाले डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं 4GB रैम वाले वैरिएंट को 2,767 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है.
Introducing, the #PowerpackedEntertainer #motoe7power that will change the way you experience entertainment with its power-packed features. Starting from just ₹7,499! Available on @Flipkart & at leading retail stores from 26th Feb, 12 PM. Save the date! https://t.co/oXGLp45rQt pic.twitter.com/8GsID51uqr
— Motorola India (@motorolaindia) February 19, 2021
यह भी पढ़ें: Facebook ने ऑस्ट्रेलिया में अवरुद्ध समाचार कंटेंट के पीछे की वास्तविक कहानी बताई
Android 10 प्लेटफॉर्म पर काम करता है Moto E7 Power
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto E7 Power ड्यूल-सिम (नैनो) फोन Android 10 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. Moto E7 Power में प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स पोट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, मैक्रो विज़न, मैनुअल मोड और एचडीआर आदि दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Google Lens इंटीग्रेशन के साथ दिया गया है. बता दें कि Moto E7 Power में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन से सिंगल चार्ज पर 76 घंटे तक का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग की जा सकती है. वहीं 14 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग और 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग भी मिलती है.
HIGHLIGHTS
- Moto E7 Power में यूजर्स को 5,000mAh बैटरी, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है
- Moto E7 Power स्मार्टफोन को MediaTek Helio G25 Processor के साथ पेश किया गया है
Source : News Nation Bureau