मोटोरोला (Motorola) ने Moto G 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे यूरोप में लांच किया गया है और जल्द ही यह भारत, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व एशिया में भी लांच हो सकता है. इस स्मार्टफोन को एकमात्र 4GB रैम + 64GB स्टोरेज विकल्प में लांच किया गया है. इसकी कीमत EUR 299.99 या लगभग 26,200 रुपये है. खासियत की बात करें तो Moto G 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) दिया गया है.
Moto G 5G वॉलकैनिक ग्रे (volcanic grey) और फ्रॉस्टेड सिल्वर (frosted silver) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Moto G 5G 394ppi Pixel density के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G (Qualcomm Snapdragon 750G ) चिपसेट (chipset) द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB की मेमोरी में लांच किया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड (microSD card ) के जरिए इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा सहित एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलेगा. 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 5G, NFC, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, USB टाइप- C पोर्ट, GPS आदि सुविधा दी गई है. साथ ही धूल से सुरक्षा के लिए यह स्मार्टफोन IP52 प्रमाणित है. Moto G 5G का माप 166 मिमी x 76 मिमी x 10 मिमी और इसका वजन 212 ग्राम है. भारत में यह स्मार्टफोन कब तक लांच होगा, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
Source : News Nation Bureau