भारत में जल्द ही Moto G71 लॉन्च हो सकता है. हालांकि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने अभी फिलहाल इसके लॉन्च की तारीख को लेकर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के आखिर में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की संभावना है. बता दें कि पिछले साल नवंबर में इस फोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. कंपनी की ओर से इसके साथ ही Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 को भी लॉन्च किया गया था.
भारत में Moto G51 और Moto G31 को लॉन्च किया जा चुका है. वहीं मोटो जी71 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. यूरोप में Moto G71 का दाम EUR 299.99 (तकरीबन 25,200 रुपये) है और भारत में भी इसकी कीमत इसी कीमत के आस-पास हो सकती है. जहां तक इस स्मार्टफोन की खासियत की बात है तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.
मोटो जी71 स्पेशिफिकेशंस
मोटो जी71 6.4 इंच के फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले से लैस है. साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8 जीबी रैम है और इस फोन की स्टोरेज 128 जीबी है. मोटो जी71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- यूरोप में Moto G71 का दाम EUR 299.99 (करीब 25,200 रुपये) है
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8 जीबी रैम है