Advertisment

मोटोरोला ने पेश किया लॉ बजट स्मार्टफोन, Moto E22s उड़ा रहा गर्दा

Motorola launches Moto E22s: अगर आप भी लॉ बजट स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबरों पर नजरें बनाए हुए हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Motorola launches Moto E22s

Motorola launches Moto E22s( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Motorola launches Moto E22s: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन (Moto E22s) लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ने यूरोप के बाजारों में नया स्मार्टफोन(Moto E22s) 15000 रुपये से कम रेंज में पेश किया है. फिलहाल इसे (Moto E22s) भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इस स्मार्टफोन (Moto E22s) को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है. अगर आप भी लॉ बजट स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबरों पर नजरें बनाए हुए हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. आइए जल्दी से मोटोरोला के नए स्मार्टफोन (Moto E22s) के फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारियों के बारे में जान लेते हैं.

कीमत ही नहीं रंग भी पेश किए हैं आकर्षक
कंपनी ने नया स्मार्टफोन मोटो E22s (Moto E22s)159 यूरो यानि करीब 12,600 भारतीय रुपये में पेश किया है. ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन (Moto E22s) को इको ब्लैक (Eco Black) और आर्कटिक ब्लू (Arctic Blue) रंगों में पेश किया है. स्मार्टफोन (Moto E22s) की स्पेशिफिकेश की बात करें तो इसमे 720*1600 पिक्सल रेजोल्यूशन (720*1600 pixel resolution) के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी पैनल (6.5 IPS LCD panel) स्क्रीन दी गयी है. डिवाइस (Moto E22s) में  10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः रेडमी लॉन्च कर रहा सबसे सस्ता 5G Smartphone, Redmi 11 Prime के हो रहे चर्चे

डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश डिवाइस

मोटोरोला का नया डिवाइस (Moto E22s) 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन (Moto E22s) में डुअल कैमरा सेटअप जोड़ा गया है. जिसमें (Moto E22s) 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्ट्थ सेंसर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ मिलता है. वहीं सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

Moto E22s Moto E22s Price Moto E22s In India Moto E22s Specifications
Advertisment
Advertisment