Advertisment

हर घर होगी तिरंगे की शान, WhatsApp Profile पर ऐसे सेट करें अपनी डीपी

National Flag Tiranga In WhatsApp DP: 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा कैंपेन में जुड़ने की अपील की थी, ताकि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एकता का संदेश जाए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
National Flag Tiranga In WhatsApp DP

National Flag Tiranga In WhatsApp DP( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

National Flag Tiranga In WhatsApp DP: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार हर घर तिरंगा का नारा गूंज रहा है. 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस कैंपेन में जुड़ने की अपील की थी, ताकि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एकता का संदेश जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि हर देशवासी को 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर तिरंगे के तीन रंग लगाने चाहिए. ताकि जन- जन में देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत हो सके.

इस कैंपेन का हिस्सा आप भी बनना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपकी सुविधा के लिए ही लिखा जा रहा है. आइए जानतें हैं देश की शान तिरंगे को सोशल मीडिया यूजर्स अपने अकाउंट पर प्रोफाइल पिक कैसे सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Smartphone से जुड़ी ये आदतें बना रही हैं आपको बीमार, भूलकर भी ना करें ये काम

ऐसे सेट करें प्रोफाइल पिक पर तिरंगे के तीन रंग
सबसे पहले यूजर को तिरंगे की एक तस्वीर स्मार्टफोन में डाउनलोड करनी होगी. 
इसके लिए गूगल पर  National Flag For DP सर्च करना होगा.
Images के ऑप्शन पर जाकर अपनी पसंद की किसी भी तस्वीर को डाउनलोड करना होगा.
WhatsApp अकाउंट ओपन करना होगा.
दायीं ओर टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Settings पर क्लिक करना होगा.
प्रोफाइल पिक वाली जगह जहां आपका नाम लिखा है, टैप करना होगा
दोबारा पिक वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा.
ऊपर पेन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा
गैलरी के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
यहां से गैलरी का ऑप्शन खुलते ही डाउनलोड की हुई तस्वीर को सेलेक्ट पर डीपी सेट करनी होगी.

ये भी पढ़ेंः मोटोरोला के धाकड़ फोन की भारत में एंट्री, कीमत सुन खुशी से उछल पडे़ंगे आप

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्एअप पर डीपी के लिए तस्वीर की लंबाई और चौड़ाई समान होनी चाहिए. यानि लंबाई चौड़ाई 1 अनुपात 1 रहनी चाहिए.

pm modi news in hindi Tiranga WhatsApp DP National Flag Tiranga Tiranga In WhatsApp DP
Advertisment
Advertisment