Advertisment

Netflix के इस नए फीचर से कम इंटरनेट डाटा में भी देख सकेंगे वेब सीरीज और फिल्‍में

अधिक से अधिक यूजर्स को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए नेटफ्लिक्‍स नया और धांसू फीचर लांच करने जा रही है. खास तौर से एंड्राइड यूजर्स के लिए लांच होने वाले इस फीचर को स्क्रीन टर्नऑफ के नाम से जाना जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
netflix  1

Netflix के इस नए फीचर से कम इंटरनेट डाटा में भी देख सकेंगे वेब सीरीज( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अधिक से अधिक यूजर्स को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए नेटफ्लिक्‍स नया और धांसू फीचर लांच करने जा रही है. खास तौर से एंड्राइड यूजर्स के लिए लांच होने वाले इस फीचर को स्क्रीन टर्नऑफ के नाम से जाना जाएगा. इस नए फीचर के माध्‍यम से यूजर कम इंटरनेट डाटा में भी अधिक से अधिक मूवी, वेब सीरिज का लुत्‍फ उठा पाएंगे. स्क्रीन टर्न ऑफर फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपना काम करते हुए भी वेब सीरीज सुन पाएंगे और फोन पर दूसरे ऐप भी इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

इस नए फीचर को XDA डेवलपर्स ने स्पॉट किया है, जो अभी अंडर डेवलपिंग स्टेज में है. टेस्टिंग के बाद इस फीचर को लागू किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेटा बचाने के लिए यूजर अपने पसंदीदा शो के वीडियो को बंद करके सुन सकते हैं. कम डाटा की खपत वाले लोग भी इसका यूज कर पाएंगे. उधर, कंपनी सभी यूजर्स के लिए बैकग्राउंड प्ले के लिए ऑडियो-ओनली मोड रोल आउट करने पर काम कर रही है. 

यह भी कहा जा रहा है कि अगर आपके पास नेटफ्लिक्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं है तो कंपनी फ्री में सब्‍सक्रिप्शन देने जा रही है. साथ ही कंपनी यूजर्स को वीकेंड पर फ्री स्टीमिंग का लाभ देने भी जा रही हे, जिसे स्ट्रीमफेस्ट (StreamFest) के तहत पेश किया जाएगा. यह ऑफर फिलहाल सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए है और 4 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी. अधिक संख्या में लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कंपनी ने इस ऑफर का ऐलान किया है. अगर आपके पास नेटफ्लिक्स नहीं है तो भी आप वीकेंड के दो दिनों में नेटफ्लिक्स पर सीरीज या फिल्में देख सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Web Series netflix OTT Netflix Feature Films ओटीटी नेटफ्लिक्‍स वेब सीरिज Internet Data इंटरनेट डेटा
Advertisment
Advertisment
Advertisment