अधिक से अधिक यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए नेटफ्लिक्स नया और धांसू फीचर लांच करने जा रही है. खास तौर से एंड्राइड यूजर्स के लिए लांच होने वाले इस फीचर को स्क्रीन टर्नऑफ के नाम से जाना जाएगा. इस नए फीचर के माध्यम से यूजर कम इंटरनेट डाटा में भी अधिक से अधिक मूवी, वेब सीरिज का लुत्फ उठा पाएंगे. स्क्रीन टर्न ऑफर फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपना काम करते हुए भी वेब सीरीज सुन पाएंगे और फोन पर दूसरे ऐप भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस नए फीचर को XDA डेवलपर्स ने स्पॉट किया है, जो अभी अंडर डेवलपिंग स्टेज में है. टेस्टिंग के बाद इस फीचर को लागू किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेटा बचाने के लिए यूजर अपने पसंदीदा शो के वीडियो को बंद करके सुन सकते हैं. कम डाटा की खपत वाले लोग भी इसका यूज कर पाएंगे. उधर, कंपनी सभी यूजर्स के लिए बैकग्राउंड प्ले के लिए ऑडियो-ओनली मोड रोल आउट करने पर काम कर रही है.
यह भी कहा जा रहा है कि अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो कंपनी फ्री में सब्सक्रिप्शन देने जा रही है. साथ ही कंपनी यूजर्स को वीकेंड पर फ्री स्टीमिंग का लाभ देने भी जा रही हे, जिसे स्ट्रीमफेस्ट (StreamFest) के तहत पेश किया जाएगा. यह ऑफर फिलहाल सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए है और 4 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी. अधिक संख्या में लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कंपनी ने इस ऑफर का ऐलान किया है. अगर आपके पास नेटफ्लिक्स नहीं है तो भी आप वीकेंड के दो दिनों में नेटफ्लिक्स पर सीरीज या फिल्में देख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau