दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Royole ने अपना नया फोल्डेबल फोन Royole FlexPai2 मार्केट में लॉन्च किया है. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2018 में लॉन्च हुए FlexPai का सक्सेसर माना जा रहा है. Royole ने इस फोन को 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. Royole कंपनी साल 2012 में वजूद में आई थी और इसने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाया था. Royole FlexPai2 में 3rd जेनेरेशन Cicada विंग फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो स्टेपलेस 3S हिंज के साथ है. इस फोन को जीरो गैप के साथ फोल्ड किया जा सकता है. FlexPai2 स्मार्टफोन की मोटाई 40 फीसदी तक कम की गई है.
डिस्प्ले
Royole FlexPai2 स्मार्टफोन की अनफोल्ड डिस्प्ले 7.8 इंच है, जो अभी तक सबसे बड़ी फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले है. रिजॉल्युशन 1920x1440 पिक्सल है. फोल्ड पर इसकी प्राइमरी डिस्प्ले 5.5 इंच और सेकेंडरी डिस्प्ले 5.4 इंच हो जाती है. Royole FlexPai2 फोन को 8GB रैम +12GB, 8GB+ 256GB, 8GB+ 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है.
कैमरा
Royole FlexPai2 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा 16MP + 8MP +32MP के तीन और सेंसर हैं. इसी 3 कलर्स के साथ लांच किया गया है, जिनमें सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर है. Royole FlexPai2 की बैटरी 4450mAh की है.
कीमत
Royole FlexPai2 स्मार्ट फोन की कीमत 9988 युआन यानी करीब 1,08,305 रुपये तय की गई है. फोन की अगर किसी और दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन से तुलना की जाए तो यह फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 से काफी सस्ता है. गैलेक्सी Z फोल्ड 2 फोन की कीमत 1,48,300 रुपये है. Royole FlexPai2 स्मार्ट फोन फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
-
-
14 अक्टूबर को लांच हो सकता है Oneplus 8T स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau