Advertisment

Disney+ Hotstar के साथ पेश हुए नए Jio प्रीपेड प्लान, जानें प्लान की कीमत

Jio ने मोबाइल डेटा प्लान के साथ Disney+ Hotstar प्लान पेश किया है. वहीं जियो 999 रुपये वाला प्लान फिर से पेश कर दिया है.

author-image
Publive Team
New Update
New Jio prepaid plans

New Jio prepaid plans( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

New Jio Prepaid Plans: मोबाइल डेटा प्लान की कीमत में बढ़ोतरी के बाद Jio ने एक नया प्लान पेश किया है. Jio ने अलग-अलग वैलिडिटी, डेटा लाभ और OTT पैकेज के साथ 3 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. यहां हमने इन जियो एंटरटेनमेंट प्लान के साथ-साथ उनकी कीमतों के बारे में विस्तार से बताया है. इसलिए, अगर आप Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5 या JioSaavn Pro सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो इन जियो प्लान को देथ सकते हैं. 

Jio के नए एंटरटेनमेंट प्लान और कीमत

329 रुपये वाला Jio एंटरटेनमेंट प्लान

329 रुपये वाला जियो प्लान अनलिमिटेड 5G बेनिफिट के साथ नहीं आता है. लेकिन, यह 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1.5GB हर दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

949 रुपये वाला जियो एंटरटेनमेंट प्लान

949 रुपये वाले इस प्लान में 2GB हर दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G, 3 महीने का डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

इसे पढ़ें : Working women: घरों की सफाई के लिए खरीदें बेहतरीन वैक्यूम क्लीनर

1,049 रुपये वाला जियो एंटरटेनमेंट प्लान

1,049 रुपये वाला जियो प्लान, JioTV मोबाइल ऐप के जरिए Zee5-SonyLIV कॉम्बो सब्सक्रिप्शन पेश करता है. यह ऑफर प्लान की 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ आपको 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.

999 रुपये वाला जियो प्लान फिर से वापस आ गया है.

बता दें कि जियो ने 999 रुपये वाला प्लान फिर से वापस पेश किया है, जिसमें अलग-अलग वैलिडिटी के साथ बेनिफिट शामिल किए गए हैं. आप इस प्लान का यूज 98 दिनों तक कर सकते हैं.

इस प्लान से आप हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा यूज कर सकते हैं. एक बार जब आप हाई-स्पीड डेटा की सीमा पार कर लेते हैं, तो स्पीड इसकी स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाती है.

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G सपोर्ट मिलता है साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS भी पेश किया जाता है.

दी गई डेटा सीमा के बाद, इन सभी ऐप्स की 4G डेटा स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Jio Airtel Disney+ Hotstar news New Jio prepaid plans Jio Rs 999 prepaid plan mobile prepaid plans
Advertisment
Advertisment
Advertisment