लॉकडाउन (Lockdown) में लोग ज्यादातर व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए ही एक दूसरे के संपर्क में हैं. लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं, लेकिन कई बार चैट या फाइल्स का गलत हाथों में जाने का डर लगा रहता है. WhatsApp में दी गई सेटिंग्स की जानकारी न होने से जरूरी चैट दूसरे के हाथ लग जाती है. अगर आप सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर लें तो आपकी व्हाट्सएप चैट सुरक्षित हो सकती है. कोई दूसरा आपकी चैट को नहीं पढ़ पाएगा.
WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step verification) दिया गया होता है. सबसे पहले आप WhatsApp ओपन करें. Settings पर क्लिक करें. फिर अकाउंट (Account) पर जाएं. अब आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two step Verification) ऑप्शन दिखेगा. इसे एनेबल (Enable) करें. 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रिएट कर सकते हैं. नए फोन में WhatsApp चलाने के लिए इस पिन की जरूरत पड़ेगी. पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप पिन भूल जाते हैं तो WhatsApp की ओर से मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा.
इन सेटिंग्स को भी बदल लें
Fingerprint Lock : अपनी चैट को सुरक्षित रखने के लिए फोन पर हमेशा Fingerprint Lock का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको WhatsApp>>Settings>>Account>>Privacy>>Fingerprint Lock इनेबल करना होगा.
Source : News Nation Bureau