पिछले साल अक्टूबर महीने में भारत में Nokia 225 4G फीचर फोन को लॉन्च किया गया था. वहीं अब कंपनी ने चीन में Nokia 225 4G के पेमेंट एडिशन (Payment Edition) को लॉन्च कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस फोन में पेमेंट की सुविधा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 225 4G के पेमेंट एडिशन में Alipay Wallet का एक्सेस दिया गया है. Nokia 225 4G को तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में Nokia 225 4G Payment Edition की कीमत CNY 349 (तकरीबन 4,083 रुपये) रखी गई है.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी व्हाट्सएप चैट हो रही है लीक, आर्यन और अनन्या की चैट से बढ़ा डर
नोकिया 225 4जी पेमेंट एडिशन की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस फोन के ऊपर फिलहाल लिमिटेड ऑफर ही लेकर आई है. इस फोन को CNY 309 (करीब 3,615 रुपये) में खरीद सकते हैं. Nokia 225 4G Payment Edition को ब्लैक, ब्लू और सैंड गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिज्मोचाइना के द्वारा इस फोन के बारे में जानकारी साझा की गई है.
नोकिया 225 4जी पेमेंट एडिशन में 2.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यह स्मार्टफोन UNISOC प्रोसेसर से लैस है और इस फोन में 32 जीबी स्टोरेज है. Nokia 225 4G में फोटोग्राफी के लिए 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में क्विक डायलिंग, वॉयस रिकॉर्डर, रेडियो आदि सुविधाएं हैं.
HIGHLIGHTS
- चीन में Nokia 225 4G Payment Edition की कीमत CNY 349 (तकरीबन 4,083 रुपये)
- Nokia 225 4G Payment Edition को ब्लैक, ब्लू और सैंड गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध