Nokia 6.2 भारत में इस दिन होगा लांच, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया (Nokia) 6.2 उर्फ एक्स71 को भारतीय बाजार में छह जून को लांच करने की तैयारियों में जुटी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नोकिया ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन, बैट्री चलेगी 26 दिन
Advertisment

फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया (Nokia) 6.2 उर्फ एक्स71 को भारतीय बाजार में छह जून को लांच करने की तैयारियों में जुटी है. कंपनी द्वारा शनिवार को जारी टीजर में दावा किया गया है कि लांच इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा. नोकिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी.

नोकिया 6.1 भारतीय बाजार में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया था. इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी खंड में होगी. बताया जा रहा है कि नोकिया 6.2 नोकिया के एक्स 71 स्मार्टफोन का ही वैश्विक वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लांच किया गया था.

इस डिवाइस में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योरडिस्प्ले हैं, जिसका एसपैक्ट रेसियो 19.5:9 है.  साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन की ब्रिकी घटी, सैमसंग और हुआवेई की ब्रिकी सबसे अधिक

नोकिया एक्स71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है.

Source : IANS

smartphones nokia gadget news Nokia Smartphone Nokia 6.2 Nokia X71
Advertisment
Advertisment
Advertisment