भारतीय बाज़ार में आज (बुधवार) से Nokia 8.1 हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है. 29,999 रुपये क़ीमत वाला यह फोन अमेज़न इंडिया, नोकिया ऑनलाइन शॉप और अधिकृत रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. भारतीय ग्राहकों के लिए यह हैंडसेट सिल्वर/ ब्लू और आइरन/ स्टील रंग में मौजूद है. गौरतलब है कि HMD Global ने दिसम्बर महीने में इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया था. उस दौरान Nokia ने 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को उतारा था जिसकी क़ीमत 26,999 रुपये रखी गई थी.
Nokia 8.1 एक डुअल सिम फोन है जो स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा. यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है इसलिए नियमित तौर पर फोन सॉफ्टवेयर अपडेट्स की गारंटी होगी. इस फोन का डिस्पले फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) और 6.18 इंच का है. इस फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 81.5 प्रतिशत है. Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है. यह सेट 4 और 6 जीबी रैम में भी मौज़ूद है.
Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है. सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जिसका फोकस लेंस फिक्स्ड है. फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस फोन में 'बोथी' फीचर है. यानी कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे. इतना ही नहीं इस फॉर्मेट से वीडियो रिकॉर्ड करना भी संभव होगा. डुअल रियर कैमरा सेटअप से यूज़र बोकेह इफेक्ट वाले पोर्ट्रेट शॉट बना पाएंगे.
और पढ़ें- Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro को चाइना में किया लांच, भारत में भी जल्द हो सकती है लांच
Nokia 8.1 की बैटरी 3,500 एमएएच की है. कंपनी के दावे के मुताबिक़ यह स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे तक के टॉक टाइम, 24 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक के साथ चल सकता है. इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी लगाया गया है. इसका डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम.
Source : News Nation Bureau