HMD Global ने 4 स्मार्टफोन्स के दामों में बड़ी कटौती की है. नोकिया ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के दामों में 1000, 1500 और 13,000 रुपये तक की कटौती की है. Nokia 3.1, Nokia 5.1, Nokia 6.1, Nokia 8 Sirocco के दाम घटाए गए है. सबसे पहले अगर बात करें Nokia 3.1, 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज की बात करें तो इसके दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. पहले इसकी कीमत 11,999 रु. थी, जो अब 10,999 रु. में खरीदा जा सकता है. बता दें कि यह फोन इस साल मई में लॉन्च किया गया था.
Nokia 5.1 के दामों में भी भारी छूट देते हुए 1500 रु. की कटौती की गई है. बता दें कि इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत पहले 13,499 रु. जो घटाकर 12,999 रु. कर दी गई है.
Nokia 6.1 की बात करें तो इसके 3GB/ 32GB वैरिएंट के दामों में 1500 रु. और 4GB/ 64GB के दामों में 1000 रु. की कटौती की गई है. यह भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था.
और पढ़ें: गूगल पिक्सल एप करेगा बाहरी माइक्रोफोन्स को सपोर्ट
फ्लैगशिप फोन Nokia 8 Sirocco की बता करें तो नोकिया ने ग्राहकों को चौंकाते हुए इसमें 13,000 रु. की भारी कटौती की है. बता दें कि इसकी कीमत 49,999 से सीधे 36,999 रु. कर दी गई है. कंपनी ने इस फोन को खरीदने वाले लोगों को बड़ा दिवाली तोहफा दिया है.
Source : News Nation Bureau