Advertisment

Nokia T20 टैबलेट चीन में भी हुआ लॉन्च! जानें क्या हैं खास फीचर्स

Nokia T20 Latest News 2022: इस टैबलेट को भारतीय ग्राहकों के लिए  साल 2021 के नवंबर में लॉन्च किया गया था. खास फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने टैबलेट को अब चीन के मार्केट तक भी पहुंचा दिया है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Nokia T20

Nokia T20( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Nokia T20 Latest News 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने शानदार फीचर्स के साथ अपना  Nokia T20 टैबलेट लॉन्च अब चीन में भी कर दिया है. इस टैबलेट को भारतीय ग्राहकों के लिए  साल 2021 के नवंबर में लॉन्च किया गया था. खास फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने टैबलेट को अब चीन के मार्केट तक भी पहुंचा दिया है. अगर आप नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को आपके लिए ही लिखा जा रहा है. आप नोकिया के इस स्मार्ट गैजेट को खरीदने का विचार बना सकते हैं. खास बात ये कि नोकिया (Nokia) ने अपने स्मार्ट मॉडल को स्मार्टफोन की कीमत में पेश करता है. आइए जल्दी से नजर डालते हैं इसके खास फीचर्स परः 

Nokia T20 की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने भारतीयों के लिए वैरियंट की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये रखी है. कंपनी ने  Nokia T20 Wi-Fiके 
तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट को इस कीमत पर पेश किया है. वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 16,4999 रुपये रखी गई है.

क्या है टैबलेट में खास 
नोकिया के इस टैबलेट में 8200 एमएएच की बैटरी मिलती है. बैटरी 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. डिवाइस में 10.4 इंच की डिस्पले मिलती है.  यह 2000x1200 रिजॉल्यूशन के साथ आती है. डिवाइस ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर पर काम करता है. डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.

HIGHLIGHTS

  • नोकिया के इस टैबलेट में 8200 एमएएच की बैटरी मिलती है
  • टैबलेट की बैटरी 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Nokia T20 Nokia T20 Price Nokia T20 Features Nokia T20 In India Nokia T20 In China Nokia T20 Tablet
Advertisment
Advertisment
Advertisment