डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (Digital Platforms) के आने के बाद गैस सिलेंडर की बुकिंग कराना अब बेहद आसान हो गया है. अब आप घर बैठे बिना किसी लाइन में लगे भी Gas Cylinder की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, बस आपके फोन में Whatsapp होना चाहिए और आपका काम बिना किसी दिक्कत के बन जाएगा. दरअसल, अब आप सिर्फ WhatsApp का यूज कर या Missed Call के ज़रिये गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां (petroleum companies) जैसे भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन गैस (Indane Gas) और एचपी गैस (HP Gas) ग्राहकों को वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सुविधा दे रही हैं. आइए जानते हैं गैस बुकिंग का क्या है ये पूरा प्रोसेस और बुकिंग के नंबर क्या हैं.
यह भी पढ़ें: नोकिया ने भारत में पेश किया 4 जी फीचर फोन, जानें कीमत
मिस्ड कॉल देकर बुक करें सिलेंडर
अगर आप missed call देकर अपना gas cylinder बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडेन एलपीजी (Indane LPG) के ग्राहक सेवा नंबर 8454955555 पर, BPCL के ग्राहक सेवा नंबर 7710955555 पर और HP के ग्राहक सेवा नंबर 9493602222 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
इंडेन गैस यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
इंडेन गैस के ग्राहक सेवा नंबर 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं. उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव कर लें. इसके बाद वाट्सऐप ओपन करें. सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें. REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा. रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी.
यह भी पढ़ें: ये हैं 11,000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास
HP गैस यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
एचपी के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें. इस नम्बर को सेव करने के बाद वाट्सऐप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें. सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर Book लिखकर भेज दें. अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर Book लिखकर भेजते ही वाट्सऐप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी. इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी.
Bharat Gas यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
भारत गैस की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल में 1800224344 नम्बर सेव करना पड़ेगा. नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp पर जाना होगा. इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर (Bharat Petroleum Smart Line Number) को खोलें. इसके बाद WhatsApp पर Hii, Hello लिखकर भेज दें. तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें वाट्सऐप पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा. सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप वाट्सऐप पर Book लिखकर भेज दें. Book लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा.
यह भी पढ़ें: Bose Sleepbuds II Earbuds हुए भारत में लॉन्च,ये हैं इसके शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि, WhatsApp और मिस्ड कॉल के जरिए सिलेंडर बुक करने की सुविधा सिर्फ उसी नंबर पर मिलेगी जो नंबर आपका एजेंसी में रजिस्टर्ड है. बिना रजिस्टर्ड कराए आप गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- इंडेन गैस के ग्राहक सेवा नंबर 7588888824 पर कर सकते हैं बुकिंग
- HP गैस यूजर्स 9222201122 WhatsApp नम्बर कर सकते हैं बुकिंग