भारत में अभी लांचिंग नहीं हुई और दक्षिण कोरिया में 1.2 करोड़ हो गए 5G के ग्राहक

अप्रैल 2019 में नए मोबाइल नेटवर्क की लांचिंग के बाद दक्षिण कोरिया में 5G के ग्राहकों की संख्या पिछले साल लगभग 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ पहुंच गई थी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
5g Internet

दक्षिण कोरिया में 1.2 करोड़ पहुंची 5G के ग्राहकों की संख्‍या ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अप्रैल 2019 में नए मोबाइल नेटवर्क की लांचिंग के बाद दक्षिण कोरिया में 5G के ग्राहकों की संख्या पिछले साल लगभग 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ पहुंच गई थी. विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरिया के 5G यूजर पिछले साल दिसंबर के अंत तक 11.85 मिलियन थे, वहीं पिछले महीने 9 लाग ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. देश में कुल 70.5 मिलियन मोबाइल नेटवर्क सब्सक्रिप्शन में यह आंकड़ा 16.8 प्रतिशत है. दूसरी ओर भारत में अब तक 5G तकनीक लांच नहीं हुई है. हालांकि एयरटेल ने हैदराबाद में इसकी लाइव टेस्‍टिंग कर ली है और संभव है कि जल्‍द ही हम 5G के युग में प्रवेश कर जाएंगे.

पिछले साल की दूसरी छमाही में 5G यूजर की संख्या में वृद्धि हुई, नए 5G फोन लॉन्च करने के लिए धन्यवाद, जिसमें Apple 12 Series और Samsung Electronics के Galaxy Note 20 मॉडल शामिल हैं.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से बेचे जाने वाले मोबाइल कैरियर से सैमसंग के नए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 21 मॉडल और सस्ते डेटा प्लान लॉन्च होने से हाई-स्पीड नेटवर्क के लिए देश के प्रवासन में और तेजी आने की उम्मीद है.

Source : IANS

South Korea 5G Network 5G 5g technology 5G Subscriber
Advertisment
Advertisment
Advertisment