अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (American Over-The-Top Platform Netflix) के पेड सब्सक्राइबर्स ने साल 2020 में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दुनियाभर के लोग अपने मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े. इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में काफी बड़े स्तर पर बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- OnePlus रिपब्लिक डे सेल: स्मार्टफोन्स औ TV तक मिल रही छूट, जानिए डिटेल
नेटफ्लिक्स ने ओटीटी से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए. अमेरिकी कंपमी नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अपनी चौथी तिमाही के परिणामों की सूचना दी. नेटफ्लिक्स ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर 8.5 मिलियन से अधिक यानी 85 लाख ग्राहकों की वृद्धि देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- MI का नोटबुक-4 (IC) लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कंपनी ने कहा कि एवरेज पेड स्ट्रीमिंग मेंबरशिप में चौथे तिमाही में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नेटफ्लिक्स ने कहा, "2018 की शुरुआत के बाद से, हमारे पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 111 मिलियन से बढ़कर 204 मिलियन हो गई है."
Source : News Nation Bureau