चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने 29 अक्टूबर मंगलवार को अपना नया फोन दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. लॉन्च के दौरान वनप्लस ने यह दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे बेहतर स्मार्टफोन है. यह तीन वेरियंट में उपलब्ध है. बात करें OnePlus 6T के 6 GB Ram/128 GB स्टोरेज वेरियंट की तो यह 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 8 GB Ram/128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये व 8 GB Ram/256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है.
इसके पिछले वेरियंट से तुलना करें तो OnePlus 6 के मुकाबले OnePlus 6T में काफी कुछ अपग्रेड हुआ है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी दी गई है, जो इस फोन के प्रमुख फीचर भी है. गौरतलब है कि इस नए वेरियंट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है.
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
OnePlus 6T को निचली आधी स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करके अनलॉक किया जा सकता है. यह फीचर मंहगे स्मार्टफोन में दिया जाता है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह सबसे सस्ता फोन कहा जा सकता है.
वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
फोन में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन दी गई है . फोन में 6.41 इंच फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है . सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है . वनप्लस 6टी में डिवाइस की ऊपरी स्क्रीन पर कुछ शॉर्टकट भी मौजूद हैं .
और पढ़ें: Panasonic P85 NXT : जानें इस किफायती स्मार्टफोन के फीचर और दाम
बैटरी
वनप्लस 6टी की बैटरी क्षमता को बढ़ाया गया है . वनप्लस 6 को 3300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था जबकि वनप्लस 6टी को पावर देने के लिए 3700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है . बैटरी डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है .
ड्यूल रियर कैमरे
वनप्लस 6टी में अपर्चर एफ/1.7, ड्यूल एलईडी फ्लैश, OIS, EIS के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा है . स्मार्टफोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और सोनी IMX376K सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है .
Source : News Nation Bureau