Advertisment

अब फिंगप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6 स्मार्टफोन होगा लांच, जानें इसकी खासियत

वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन्स की तस्वीरें चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वेइबो पर आई हैं, जिसमें दिखाया गया है कि इस डिवाइस में बहुत छोटा नॉच होगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब फिंगप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6 स्मार्टफोन होगा लांच, जानें इसकी खासियत

वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर संभव (प्रतिकात्मक चित्र)

Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपने बेहद लोकप्रिय वनप्लस 6 स्मार्टफोन का अगला संस्करण वनप्लस 6टी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच कर सकती है। सीएनईटी की मंगलवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया, 'फोन के डिब्बे के निचले हिस्सो में एक छोटा फिंगरप्रिंट आयकॉन दिया गया है, जिसके साथ अनलॉक द स्पीड लिखा हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि वनप्लस 6टी में उसके डिस्प्ले के साथ सन्निहित फिगरप्रिंट सेंसर होगा।'

वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन्स की तस्वीरें चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वेइबो पर आई हैं, जिसमें दिखाया गया है कि इस डिवाइस में बहुत छोटा नॉच होगा।

रिपोर्ट में कहा गया, 'सेंसर को डिस्प्ले के साथ ही एकीकृत कर देने से फोन को अनलॉक करना बेहद आसान हो जाता है, क्योंकि स्क्रीन पर ही टैप कर फोन को अनलॉक किया जा सकता है, साथ ही फोन अधिक सुव्यवस्थित महसूर होता है।'

ये भी पढ़ें: जल्द लांच होगा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन, कंपनी ने की घोषणा

फिलहाल, स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट बहुत कम डिवाइसों में देखने को मिलता है, जिसमें वीवो एक्स20 प्लस यूडी, वीवो एक्स21 और वीवो नेक्स और ओप्पो आर17 स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Source : IANS

OnePlus OnePlus 6T Fingerprint Sensor
Advertisment
Advertisment
Advertisment