Good News: OnePlus 8T की कीमत में गिरावट, जानिए भारत में क्या होगा फोन का नया रेट?

वनप्लस ने अपने नए फोन वन प्लस 8टी के दामों में कटौती की है। जिसकी वजह से वन प्लस 8टी, कंपनी के लेटेस्ट फोन काफी किफायती हो गए हैं, जो वन प्लस 9आर से भी सस्ते हैं। 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Untitled

OnePlus 8T price( Photo Credit : Google)

Advertisment

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन के बाद अगर किसी का दबदबा है तो वो कंपनी है वनप्लस(OnePlus ). अगर प्रीमियम कैटेगरी की बात करें तो लोग आईफोन के बाद वनप्लस के स्मार्टफोन को ही तवज्जो देते हैं. अगर आप भी वनप्लस का कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको लिए हो सकती है. दरअसल, वनप्लस ने अपने नए फोन वन प्लस 8टी के दामों (OnePlus 8T price ) में कटौती की है. जिसकी वजह से वन प्लस 8टी, कंपनी के लेटेस्ट फोन काफी किफायती हो गए हैं, जो वन प्लस 9आर से भी सस्ते हैं. गौरतलब है कि भारत में वन प्लस 8टी अक्टूर 2020 में लॉंच किया गया था. फोन की बात करें तो वन प्लस 8टी में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है. यही नहीं फोन मे चार रियर कैमरे भी दिए गए हैं. आइए आपको वन प्लस 8टी के नए दाम और उसके फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं. 

यह भी पढ़ें : सावधान: बच्चों में ये लक्षण हो सकते हैं कोरोना के संकेत, जानिए घर पर कैसे करें बचाव

क्या है वन प्लस 8टी की नई कीमत

वन प्लस 8टी की नई कीमत की बात करें तो इसमें 4000 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद यह फोन 38,999 रुपए की नई कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि कटौती के पहले फोन की कीमत 42,999 रुपए थी. क्योंकि यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत एक हजार रुपए कम यानी अब 41,999 रुपए है. आपको मालूम होगा कि जिस समय फोन की लॉचिंग हुई थी तो उस समय इसकी कीमत 45,999 रुपए रखी गई थी. 

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, भारत में भी परेशान दिखे यूजर्स

वन प्लस 8टी की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 11 मिलेगा. इसके साथ ही 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलोड डिस्प्ले भी आपको दी जाएगी. वहीं, फोन में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है. जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम की व्यवस्था की गई है.

HIGHLIGHTS

  • वनप्लस ने अपने नए फोन वन प्लस 8टी के दामों में कटौती की 
  • भारत में वन प्लस 8टी अक्टूर 2020 में लॉंच किया गया था
  • वन प्लस 8टी की कीमत में 4000 रुपए की कटौती की गई है

Source : News Nation Bureau

OnePlus 8T OnePlus 8T Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment