स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपने Oneplus 8T को 14 अक्टूबर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. यह फोन Oxygen OS से लैस और Android 11 पर आधारित होगा और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा. Oneplus अमताौर पर अपने टी सीरीज को सितम्बर में लॉन्च करता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के कारण इस साल उसने लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव किया है.
Oneplus 8T बाजार में Oneplus 7T का स्थान लेगा, जिसे भारत में सितम्बर 2019 में लॉन्च किया गया था. ऐसी भी अफवाह है कि Oneplus 8T अपने पूर्ववर्ती Oneplus 8 की तुलना में काफी शक्तिशाली होगा.
इस फोन के बैक में चार कैमरे होंगे और इसका स्क्रीन 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले वाला होगा. इस फोन में 48 एमपी, 16 एमपी, 5 एमपी और 2 एमपी के कैमरे होंगे. इसका प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिप होगा और इसमें 8जीबी रैम तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी.
Source : IANS