OnePlus ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

OnePlus के इस मॉडल में 6 GB ram के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. कुछ समय पहले वनप्लस ने अपना NORD 2 5G मॉडल लॉन्च किया था.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

OnePlus Nord CE 2 5G: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. वनप्लस ने अपना एक सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. ग्राहकों को यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. OnePlus Nord CE 2 5G मीडियाटेक DIMENSITY 900 प्रोसेसर से लैस है. मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 64 मेगापिक्सल का लेंस लगा हुआ है. OnePlus Nord CE 2 5G के यूजर्स को 65W की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. डिजाइन की बात करें तो NORD 2 5G, 7.8MM स्लिम फोन है जिसमें हेडफोन जैक और माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट मिलता है.

हालांकि यह फीचर  NORD 2 में मौजूद नहीं थी. बैक साइड में 64 MP रियर कैमरा, 8 MP अल्ट्रावाइड कैमरा और साथ ही 2 MP मैक्रो कैमरा दिया जा रहा है. वनप्लस के इस मॉडल में 16MP सेल्फी कैमरा यूजर को प्रोवाइड किया गया है.

यह भी पढ़ेंः हर घर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, सस्ते मिल रहे हैं ये स्मार्ट टीवी, अभी चेक करें दाम

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत
OnePlus Nord CE 2 5G की स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB और 8GB ram के साथ 128 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. लेटेस्ट ANDROID 11 वर्जन में यह फोन दो मॉडल ग्रे मिरर और बहामा ब्लू में उपलब्ध है. 6/128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है. साथ ही बता दें यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए बाजार में 22 फरवरी 2022 से उपलब्ध हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • यूजर्स के लिए OnePlus Nord CE 2 5G दो कलर में उपलब्ध है
  • भारतीय बाजार में यह फोन 22 फरवरी 2022 से होगा उपलब्ध



OnePlus Nord CE 2 5G oneplus nord ce 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment