भारत में लॉन्च हो गया OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन! भारतीय टेक बजार के लिए खुशखबरी है. मशहूर फोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 भारत में हालही में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने किफायती कीतम पर OnePlus Nord CE 3 और OnePlus Buds 2r को भी भारतीय बजार में उतारा है. बता दें कि OnePlus Nord 3 बीते साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2T का अपग्रेड वर्जन है. आइये इसमें मौजूद शानदार फीचर्स के बारे में जानें...
दरअसल कंपनी ने OnePlus Nord 3 को दो वेरिएंट में उतारा है. पहला वेरिएंट 8GB LPDDR5X RAM व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 16GB LPDDR5X RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इसकी कीमत 37,999 रुपये है. वहीं इसके साथ ही लॉन्च हुए किफायती कीमत वाले दो अन्य प्रोडक्ट पहला ऑडियो प्रोडक्ट OnePlus Buds 2r और OnePlus Nord CE 3 भी 2199 रुपये और 26,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे.
OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशन
6.74 इंच के Super Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला OnePlus Nord 3, 120Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले की सुविधा देगा. साथ ही इसका शानदार स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो (93.5 प्रतिशत) इसके डिस्प्ले को और भी ज्यादा आकर्षक बनाएगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5X की रैम और 256GB UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. साथ ही ये OxygenOS 13.1 पर काम करेगा.
बैटरी और कैमरा कैसा है?
OnePlus Nord 3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 80W का SuperVOOC फास्ट चार्जर भी दिया गया है. वहीं अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसेमं प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP का दिया गया है, वहीं IMX355 wide-angle लेंस के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है.
Source : News Nation Bureau