वनप्लस (OnePlus) के अगले बजट स्मार्टफोन का नाम वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी (OnePlus Nord CE 5G) रखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व में इस स्मार्टफोन का नाम वनप्लस नॉर्ड N1 5G रखा जा रहा था लेकिन अब इस स्मार्टफोन का नाम यह नहीं रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी (OnePlus Nord N10 5G) का अगला वैरिएंट वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी हो सकता है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में वनप्लस नॉर्ड एन10 5 जी को लॉन्च किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Max Jambor ने खुलासा किया था कि नए स्मार्टफोन के लिए पहली बार वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Amazon Mobile Saving Days: स्मार्टफोन की खरीदारी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आप भी उठाएं फायदा
यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में वनप्लस नॉर्ड N10 5G को किया जा चुका है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Max Jambor के ट्ववीट से इस बात की जानकारी मिली थी कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी को वनप्लस 9 सीरीज (OnePlus 9 Series) में शामिल नहीं किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि यूरोप (Europe) और नॉर्थ अमेरिका में वनप्लस नॉर्ड N10 5G को लॉन्च किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: POCO M3 Pro 5G कब होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत
वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी की कीमत 21,990 रुपये
वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी में 6.49 इंच का FHD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी में 4300mAh की बैटरी लगी हुई है. वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है.
HIGHLIGHTS
- वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी का अगला वैरिएंट वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी हो सकता है
- पिछले साल अक्टूबर 2020 में वनप्लस नॉर्ड एन10 5 जी को लॉन्च किया गया था