Advertisment

OnePlus Nord2 5G आज भारत में होने जा रहा है लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान दंग रह जाएंगे आप

OnePlus आज यानी 21 जुलाई को शाम 7:30 बजे भारत में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus Nord2 5G लॉन्च करने वाली है. Nord2 5G स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Oneplus Nord 2 5G

Oneplus Nord 2 5G ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

OnePlus आज यानी 21 जुलाई को शाम 7:30 बजे भारत में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus Nord2 5G लॉन्च करने वाली है. Nord2 5G स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. हालांकि, भारत में OnePlus Nord2 की कीमतों को लेकर अभी कुछ पुख्ता जानकारी नहीं दी गई. ये फोन दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में लाया जाएगा. Nord2 5G 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फीचर्स से लेस है. इसके अलावा, फोन के साथ वनप्लस ट्रूली वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स OnePlus Buds Pro को भी आज लॉन्च किया जाएगा. तो क्या हैं Nord2 5G और  OnePlus Buds Pro के आकर्षक features चलिए जानते हैं. लेकिन उससे पहले बता दें कि आप इस लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं, इस तरह से कर सकते हैं पता

लॉन्च इवेंट ऐसे देखें ऑनलाइन
OnePlus Nord2 5G के लॉन्च इवेंट (Launch Event) को वर्चुअली होस्ट किया जा रहा है. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप वनप्लस नॉर्ड यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस फोन को आज शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप OnePlus के आधिकारिक Youtube पेज पर भी जा सकते हैं. चलिए अब जानते हैं इस फोन की दमदार खासियतें.  

1. OnePlus Nord2 5G कैमरा 
जहां तक ​​कैमरे का सवाल है, OnePlus Nord2 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. Nord2 5G का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. तो वहीं सेकेंडरी कैमरा 8MP का और तीसरा कैमरा 2MP का  होने की उम्मीद है.  इसमें एआई वीडियो एन्केसमेंट फीचर दिया जाएगा, जिससे रिकॉर्डिंग के समय HDR इफेक्ट शुरू होगा. सेल्फी कैमरे के रूप में फोन में 32MP का कैमरा शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पेंशन (Pension) पाने के लिए नहीं होगी टेंशन, घर के पास के पोस्ट ऑफिस से मिल जाएगा जीवन प्रमाण पत्र

2. OnePlus Nord2 5G प्रोसेसर 
यह वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम चिपसेट के साथ नहीं आया है. OnePlus Nord2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट के साथ आएगा. डिवाइस 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ 8GB और 12GB रैम के साथ उपलब्ध हो सकता है. 

3. OnePlus Nord2 5G बैटरी 
डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी होगी जो OnePlus WarpCharge 65 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी. ये तकनीक फोन को 15 मिनट में पूरे दिन चलने लायक चार्ज कर देगी.  

4. OnePlus Nord2 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन 
OnePlus Nord2 5G फोन 6.43-इंच AMOLED पंच होल डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल, 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. डिवाइस Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OxygenOS पर चलेगा.

यह भी पढ़ें: LIC के इस टर्म इंश्योरेंस से आपके नहीं रहने पर परिवार को मिलती है आर्थिक सुरक्षा, जानिए सबकुछ

OnePlus Buds Pro भी होंगे आज लॉन्च
OnePlus आज OnePlus Buds Pro भी लॉन्च कर सकता है. ये पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Buds का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी अब इसे एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ उतारेगी. इस ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वॉलिटी के साथ टच और जेस्चर कंट्रोल मिलेगा. माना जा रहा है कि इसमें 30 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सकता है. वहीं इसकी कीमत पांच हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे और भी फीचर्स
  • फोन के साथ OnePlus Buds Pro भी होगा लॉन्च

Source : News Nation Bureau

one plus nord 2 5g launch oneplus new model one plus nord series One Plus Smartphone
Advertisment
Advertisment