Advertisment

OnePlus Nord 3 मचा रहा है तहलका, लॉन्च से पहले ही लीक हुए फीचर्स

OnePlus Smartphone: स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजारों में आने वाला है लेकिन फीचर्स लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो चुके हैं.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
OnePlus Smartphone

OnePlus Smartphone( Photo Credit : Oneplus)

Advertisment

OnePlus Smartphone: स्मार्टफोन की चाइनीज़ कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में अपना Nord CE 2 5G वेरिएंट भारतीय बाज़ार में उतारा. इस फोन को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया. वहीं एक बार फिर कंपनी का न्यू वेरिएंट OnePlus Nord 3 लान्चिंग से पहले ही तहलका मचा रहा है. स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजारों में आने वाला है लेकिन फीचर्स लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो चुके हैं. हालांकि स्मार्टफोन को बाजार में आने से पहले अभी 2 से 3 महीने का समय लग सकता है. आइए जानते हैं क्या है स्मार्टफोन के जबरदस्त फीचर्स-

यह भी पढ़ेंः अगले हफ्ते Samsung Galaxy A53 5G का हो सकता है ऐलान, जानिए क्या है खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus Nord 3 में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. यह 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. कंपनी के इस वेरिएंट में 150w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. हैंडसेट में 6.7-inch की Fulll HD+ AMOLED स्क्रीन भी ग्राहकों को देखने को मिलेगी. मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन लेंस 50mp. सेकेंडरी लेंस 8mp और तीसरा 2mp का हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः इस AC का दाम है इतना कम कि खुशी से उछल पड़ेंगे

माना जा रहा है कि यह डिवाइस Realme GT Neo 3 पर बेस्ड होगा. बता दें वनप्लस (OnePlus) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) में इस बात का जिक्र किया था कि कंपनी 
150w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट पर काम कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • स्मार्टफोन मे 150w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा
  • अगले तिमाही में स्मार्टफोन की एंट्री बाजार में हो जाएगी
Oneplus nord 3 oneplus nord 3 features oneplus nord 3 launching date oneplus nord 3 camera about oneplus nord 3 oneplus nord 3 latest news oneplus nord 3 update
Advertisment
Advertisment