देश में 1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है OPPO A55 5G, ये हो सकती हैं खूबियां

ओप्पो ए55 5जी (OPPO A55 5G) को पहले कुछ बाजारों में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस मॉडल से 4जी कनेक्टिविटी के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
OPPO

OPPO ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

ओप्पो (OPPO) भारत में 1 अक्टूबर 2021 को अमेजन के जरिए एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट, हालांकि टीजर पोस्टर में डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका नाम ओप्पो ए55 5जी (OPPO A55 5G) हो सकता है. बता दें कि ओप्पो ए55 5जी को पहले कुछ बाजारों में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस मॉडल से 4जी कनेक्टिविटी के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720एक्स 1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ होने की बात कही गई है. ओप्पो ए55 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें एक 50एमपी (एफ/2.2) प्राइमरी सेंसर, एक 2एमपी (एफ/2.4) मैक्रो लेंस और एक 2एमपी (एफ/2.4) डेप्थ स्नैपर होगा. 

यह भी पढ़ें: आईफोन 13 एप्पल वॉच के साथ नहीं हो रहा है अनलॉक, यूजर्स में निराशा

5,000एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है स्मार्टफोन
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 8एमपी (एम/2.0) के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ आ सकता है. ओप्पो ए55 एक मीडियाटेक हीलीओ जी80 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. हुड के तहत, यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11 पर चलेगा. कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के लिए सपोर्ट देगा. ओप्पो ए55 5जी में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है. डिवाइस ब्लैक, ग्रीन और ग्रेडिएंट ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा.

यह भी पढ़ें: रियलमी के दो नए नारजो स्मार्टफोन 7 अक्टूबर से खरीद सकेंगे यूजर्स

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है रियलमी जीटी नियो 2 5जी स्मार्टफोन

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में चीन में रियलमी जीटी को लॉन्च किया है. कंपनी इसे अब जल्द ही भारतीय बाजारों में पेश करने लिए पूरी तरह तैयार है. रियलमी के वीपी और रियलमी इंडिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका के सीईओ माधव शेठ ने पुष्टि की है कि जीटी नियो2 अक्टूबर में कंपनी के सबसे बड़े बाजार में लॉन्च होगा. स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट- 8जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस256जीबी, और 12जीही प्लस 256जीबी में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमश: 2,499सीएनवाई , 2,699 सीएनवाई और 2,999 सीएनवाई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है.

HIGHLIGHTS

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है ओप्पो ए55 5जी 
  • ओप्पो ए55 5जी में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद
oppo OPPO A55 OPPO A55 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment