OPPO F17 और Oppo F17 Pro भारत में लांच, जानें इन दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत और खासियत

Oppo ने अपने एफ सीरिज के दो स्‍मार्टफोन F17 और Oppo F17 Pro को भारत में लांच कर दिया है. 30 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ उतरे इन दोनों स्‍मार्टफोन को तीन अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
oppo

OPPO F17 और Oppo F17 Pro भारत में लांच, जानें कीमत-खासियत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Oppo ने अपने एफ सीरिज के दो स्‍मार्टफोन F17 और Oppo F17 Pro को भारत में लांच कर दिया है. 30 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ उतरे इन दोनों स्‍मार्टफोन को तीन अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है. OPPO F17 PRO में डुअल सेल्फी कैमरा है, तो OPPO F17 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सिंगल कैमरा सेंसर है. Oppo F17 Proसुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है.

भारत में Oppo F17 Pro की कीमत 22,990 रुपये है. Oppo F17 Pro 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में ही आ रहा है. इस फोन को मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर में पेश किया गया है. दूसरी ओर, Oppo F17 की कीमत के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है. यह फोन 4 जीबी+64 जीबी, 4 जीबी+128 जीबी, 6 जीबी+128 जीबी और 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्‍ध होगा. कलर की बात करें तो इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है. भारत में 7 सितंबर से Oppo F17 Pro बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा. हालांकि इसके प्री-ऑर्डर खुल गए हैं. दूसरी ओर, Oppo F17 की बिक्री की तारीख को लेकर अभी पता नहीं चल पाया है.

Oppo F17 Pro की खासियत

डुअल-सिम (नैनो) वाला Oppo F17 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करेगा. 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. होल-पंच कटआउट से लैस इस फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है. क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी काम करता है. OPPO F17 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Oppo F17 की खासियत

डुअल-सिम (नैनो) वाला Oppo F17 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है. 6.44-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर आधारित है. फोन में अधिकतम 8 जीबी रैम का विकल्प है और यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपलब्‍ध होगा. फोन के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है. यह फोन 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Source : News Nation Bureau

Oppo Smartphone ऑप्‍पो स्‍मार्टफोन OPPO F17 Oppo F15 PRO ऑप्‍पो F17
Advertisment
Advertisment
Advertisment