भारत में जल्द ही नया फोल्डेबल फोन लॉन्च होने वाला है. हाल ही में इसकी घोषणा मशहूर फोन निर्माता कंपनी Oppo ने की है. कंपनी के मुताबिक, उसका ऑल न्यू फाइंड एन3 फ्लिप फोन इस महीने 12 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है. बता दें कि ये फोन फाइंड एन2 फ्लिप का अपग्रेडेट वर्जन है, जिसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट दे रही है. साथ ही इसमें शानदार कैमरा, अच्छी वीडियो क्वालिटी और जबरदस्त वीडियो प्लेबैक जैसे तमाम फीचर्स मिल रहे हैं...
बता दें कि ये फोन 35% जबरदस्त रफ्तार और 45% तक बिजली बचत के साथ आता है. वहीं कंपनी के मुताबिक ओप्पो का प्रोसेसर काफी ज्यादा स्मार्ट है. इसमें 12GB रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ-साथ 12GB रैम मौजूद है. न सिर्फ इतना, बल्कि इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी है, जो एक चार्ज में एक दिन से ज्यादा चल रही है.
इसके साथ ही मोबाइल में मौजूद 44W SUPERVOOC फास्ट-चार्जिंग तकनीक, महज 56 मिनट में फोन को जीरो से 100% तक चार्ज हो जाती है. साथ ही बस 10 मिनट में ये फोन, 21 प्रतिशत तक रिचार्ज हो जाता है. वहीं अगर लगातार 30 मिनट तक इसे चार्ज किया जाए तो, ये 58% तक चार्ज हो सकता है.
जबरदस्त फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें, तो Oppo के इस फोल्डेबल के साथ, ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इससे पहले अबतक किसी भी फोन में नहीं दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 50MP प्राइमरी लेंस, 32MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि बेहतर सेल्फी के लिए कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है. इसके साथ ही इस फोन में 6.8-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले और 3.26-इंच कवर डिस्प्ले होने की बात सामने आई है.
Oppo के इस नए फोल्डेबल फोन को लाइव देखने के लिए, इसी महीने की 12 अक्टूबर को ठीक शाम 7 बजे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
Source : News Nation Bureau