Oppo new smartphone will be launched soon: ओप्पो ने Flipkart के जरिए अपने नए फोन के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है. टीजर से पता चलता है कि यह OPPO K12x फोन हो सकता है, लेकिन टीजर में स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. ओप्पो के मौजूदा लाइनअप में K-सीरीज फोन नहीं हैं और भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी फोन K10 5G था. चलिए जानते हैं ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बारे में.
OPPO K12x भारत में लॉन्च होने वाला है
OPPO ने Flipkart मोबाइल ऐप पर जल्द ही भारत में आने वाले ‘Something epiK’ का टीजर जारी किया है. यह एक नए K-सीरीज स्मार्टफोन की ओर इशारा करता है, जो GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक OPPO K12x हो सकता है. OPPO K12x चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला फोन बिल्कुल अलग हो सकता है. भारत में उपलब्ध OnePlus Nord CE4 Lite, OPPO K12x का रीब्रांड है, जिसमें समान डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया था.
अलग-अलग हार्डवेयर के साथ स्मार्टफोन होगा लॉन्च
यह पहली बार नहीं है जब ओप्पो ने एक ही नाम से लेकिन अलग हार्डवेयर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बनाया है. ओप्पो ए3 प्रो के लिए भी यही किया गया था, जिसे भारत में ओप्पो एफ27+ प्रो के नाम से लॉन्च किया गया था. बाद में, ओप्पो ए3 प्रो भारत में आया, लेकिन एक अलग डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ.
OnePlus Nord CE4 Lite मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध
बता दें कि OnePlus Nord CE4 Lite मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है, इसलिए हम OPPO K12x को एक अलग फोन के रूप में लॉन्च होते हुए देख सकते हैं. हालांकि यह कहना अभी भी जल्दबाजी होगी क्योंकि OPPO ने अभी तक अपने अपकमिंग लॉन्च के बारे में कोई और जानकारी शेयर नहीं कि है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि नई OPPO K-सीरीज को भारत में लॉन्च के बाद एक किफायती मिड-रेंज सेगमेंट के साथ पेश किया जा सकता है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau