Advertisment

स्मार्टफोन के बाजार में आज Oppo उतारेगी Reno 2 Series, यहां जानें पूरी Details

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो आज भारत में Opp Reno 2 Series लॉन्च करने जा रही है. ओप्पो रेनो 2 सीरीज का लॉन्च इवेंट दोपहर 3 बजे होगा और इसे कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्मार्टफोन के बाजार में आज Oppo उतारेगी  Reno 2 Series, यहां जानें पूरी Details

Oppo Reno 2 series

Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो आज  भारत में Opp Reno 2 Series लॉन्च करने जा रही है. ओप्पो रेनो 2 सीरीज का लॉन्च इवेंट दोपहर 3 बजे होगा और इसे कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी. वहीं जानकारी के मुताबिक, इवेंट में इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं, जिनके नाम Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F सामने आए हैं. Reno 2Z में पॉप-अप कैमरा सेटअप हो सकता है.

और पढ़ें: Apple iPhone 11 में करने जा रहा है ये बदलाव, जानें यहां

ओप्पो रेनो 2 में क्या है खास (Oppo Reno 2 Specifications)

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Oppo Reno 2 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED पैनोरॉमिक नॉच-लेस डिस्प्ले होगा. फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 फीसदी है.

यह डिवाइस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसमें 8GB की रैम होगी. Oppo Reno 2 में 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करेगी.

ये भी पढ़ें: TECNO SPARK सीरीज भारत में Xiaomi स्मार्टफोन को देगी कड़ी टक्कर

Oppo Reno 2 के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. इसके अलावा, इस फोन के बैक में 13, 8 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए शार्क-फिन स्टाइल पॉप-अप मैकेनिज्म होगा.

Gadget News In Hindi Oppo Smartphone Gadget Launch OPPO Reno Series Oppo Latest Smartphone Oppo Reno 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment